Saturday, 21 December 2024

Ghaziabad : एक महिला के लिए दोस्त ने उतारा दोस्त को मौत के घाट

Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दोस्त ने अपने दोस्त को केवल एक विवाहित महिला के लिए मौत…

Ghaziabad : एक महिला के लिए दोस्त ने उतारा दोस्त को मौत के घाट

Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दोस्त ने अपने दोस्त को केवल एक विवाहित महिला के लिए मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की और आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया।

Ghaziabad News

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना निवासी 17 वर्षीय रॉकी पुत्र कृष्णपाल 28 दिसंबर की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। देर रात तक भी वो नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई, लेकिन कहीं कुछ पता न चल सका। रॉकी के पिता कृष्णपाल के अनुसार गांव का ही खालिद उसे घर से बुलाकर लेकर गया था। पूछताछ में खालिद ने बताया कि रास्ते में रॉकी की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था। इसके बाद वो रॉकी को रास्ते में छोड़कर चला गया था। कृष्णपाल ने खालिद पर शक जताते हुए रॉकी के अपहरण की रिपोर्ट शुक्रवार को थाना भोजपुर पर दर्ज कराई।

शनिवार को भोजपुर थाने में हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एसीपी मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर खालिद को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी खालिद ने अपना जुर्म कुबूल लिया। खालिद की निशानदेही पर शुक्रवार देर रात रॉकी का शव और बाइक एक खेत से बरामद कर लिया है।

एसीपी ने बताया कि खालिद व रॉकी का गांव की ही एक विवाहित महिला की परचून की दुकान पर आना-जाना था। महिला का पति दिल्ली में रंगाई व पुताई का काम करता है। खालिद व रॉकी की महिला से अच्छी मित्रता थी। जब रॉकी, महिला की दुकान पर जाकर उससे बात करता था, तो वह खालिद को पंसद नहीं था। इस बात को लेकर खालिद ने महिला को रॉकी से बात करने के लिए मना किया। जिस पर महिला ने रॉकी को रास्ते से हटाने की बात कहीं। जिसके बाद खालिद ने 28 दिसंबर को रौकी को उसी की बाइक पैशन से अपने पास गांव मे ही बुलाया, फिर अपने गेहूॅ के खेत पर पानी लगाने की बात कहकर उसे खेत में ले गया। पुलिस ने खालिद और उसकी प्रेमिका महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Noida News : भरोसे में लेकर ज्वैलर से हड़प लिए पांच लाख

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post