Saturday, 23 November 2024

Ghaziabad : शराब पीने के शौकीन हो जाए सावधान, लाइसेंस वाली दुकान पर भी मिल सकती मिलावटी शराब

Ghaziabad News : अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। आप जो शराब सरकारी…

Ghaziabad : शराब पीने के शौकीन हो जाए सावधान, लाइसेंस वाली दुकान पर भी मिल सकती मिलावटी शराब

Ghaziabad News : अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। आप जो शराब सरकारी दुकानों से खरीद रहे हैं, उन्हीं दुकानों पर मिलावटी शराब बेची जा रही है जो आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है।

Ghaziabad News

ताजा मामला गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन इलाके का है, जहां पर पुलिस ने एक मॉडल शॉप पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मॉडल शॉप के ऊपर बने एक कमरे में शराब में मिलावट की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गाजियाबाद कमिश्नरी में तैनात डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि डीएलएफ कॉलोनी के पास एक शराब की दुकान में शराब में मिलावट की जा रही है। जिसे लेकर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही की। टीम ने शराब की दुकान पर बने ऊपर कमरे में छापा मारा, जहां पर शराब बनाने वाले उपकरण और काफी संख्या में बोतलों के ढक्कन QR-code व खाली बोतलें पुलिस को मिली।

डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि आरोपी काफी समय से अवैध शराब बनाकर शराब की दुकान के लाइसेंस की आड़ में बेच रहे थे। मिलावटी शराब बनाने का मास्टर माइंड मुनेश अलीगढ़ का रहने वाला है। मुनेश ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से शराब के अवैध कार्य में लिप्त है। Ghaziabad News

Noida News : MBBS में एडमिशन दिलाने वाले गैंगस्टर की काली कमाई से खरीदा गया फ्लैट सीज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post