Ghaziabad : गाजियाबादः पटेलनगर स्थित चौधरी छबील दास जूनियर पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा भगवान की लीलाओं पर प्रस्तुत कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। जन्माष्टमी पर्व पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण की पौशाक में स्कूल पहुंचे और अपनी मासूम अदाओं से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। बच्चों ने भगवान लीलाओं पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों से अन्याय के सामने ना झुकने व उसका मुकाबला करने का संदेश दिया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनुपमा सिंह ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने अनेक प्रकार की लीलाएं की हैं। उनकी प्रत्येक लीला मानव मात्र का कल्याण करने वाली है। उन्होंने गीता का संदेश देकर हमें यह सिखाया कि अन्याय व असत्य का अंत निश्चित है। अगर हम बिना फल की इच्छा किए अपने कर्म करेंगे तो जीवन में कोई दुख नहीं रहेगा।