Saturday, 6 July 2024

फर्जी पुलिस वाला बनाकर वसूली करने वाला गिरफ्तार

गाजियाबाद थाना निवाड़ी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें एक ठग पुलिस की फर्जी पोलिस वर्दी में सब इंस्पेक्टर बनकर वसूली करते पकड़ा गया

फर्जी पुलिस वाला बनाकर वसूली करने वाला गिरफ्तार

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद थाना निवाड़ी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें एक ठग पुलिस की फर्जी पोलिस वर्दी में सब इंस्पेक्टर बनकर वसूली करते पकड़ा गया। और यह है फर्जी पुलिस वाला गाड़ियों में लिफ्ट लेकर पुलिस का सब इंस्पेक्टर बनकर वसूली करता था।

घटना का पर्दाफाश निवाड़ी थाना में एसीपी ने किया

इस घटना का पर्दाफाश तब हुआ जब मुजफ्फरनगर निवासी महेंद्र सिंह अपनी बोलोरो गाड़ी से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में फर्जी पुलिस वाले आरोपी व्यक्ति ने महेंद्र सिंह से लिफ्ट मांगी और गाड़ी में बैठकर वह उससे पैसे वसूलने लगा। महेंद्र सिंह ने समझदारी के साथ अपनी गाड़ी नजदीकी पुलिस स्टेशन सौदा चौकी में ले गए और वहां पुलिस वालों को संदिग्ध इस व्यक्ति के बारे में जैसे ही बताने लगे वह व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस कर्मियों ने उसे वहीं पकड़ लिया। फर्जी पुलिस वाला बनकर वसूली करने के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्ध पुलिस वाले को महेंद्र सिंह ले गए सीधे सौदा पुलिस चौकी

गाजियाबाद थाना निवाड़ी अंतर्गत एसीपी मोदीनगर ने इस मामले में जानकारी दी है कि 18 नवंबर 2023 को महेन्द्र सिंह अपनी गाड़ी लेकर गंगनहर के रास्ते दिल्ली की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक सब इंसपेक्टर की वर्दी में एक व्यक्ति मिला जो इनकी गाड़ी में बैठकर इनसे अवैध पैसे की मांग करने लगा। महेन्द्र सिंह द्वारा गाड़ी सहित उस व्यक्ति को सौंदा चौकी ले गये तथा उक्त व्यक्ति के संदिग्ध होने के बारे में मौजूद पुलिस कर्मियों को बताया गया कि यह देखकर वह व्यक्ति मौके से भागने के प्रयास करने लगा।

Ghaziabad News in hindi 

फर्जी पुलिस की वर्दी में ठग की पहचान शिवकुमार किठौर मेरठ निवासी के रूप में हुई है

तत्काल ही पुलिसकर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवकुमार निवासी किठौर जनपद मेरठ का रहने वाला बताया गया तथा बताया कि वह यह पुलिस की वर्दी पहनकर आने-जाने वाले व्यक्तियों से अवैध रुप से वसूली करता है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना निवाडी पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

छात्र को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करवाना चाहती थी शिक्षिका

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post