Saturday, 18 January 2025

बेखौफ बदमाश ने ऑफिस से लौट रही युवती के गर्दन पर नुकीले हथियार से किया वार

Ghaziabad News  उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में बेखौफ बदमाश द्वारा ऑफिस से लौट रही युवती पर नुकीले हथियार से हमला करने…

बेखौफ बदमाश ने ऑफिस से लौट रही युवती के गर्दन पर नुकीले हथियार से किया वार

Ghaziabad News  उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में बेखौफ बदमाश द्वारा ऑफिस से लौट रही युवती पर नुकीले हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। बदमाश द्वारा युवती पर हमले की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वीडियो में दिखा पूरा घटनाक्रम

वीडियो में दिख रहा है कि लड़की अपना बैग लिए ऑफिस से लौटते हुए जा रही है। बदमाश भी जा रहा है, कुछ दूर जाने के बाद वह मौका देखते ही लड़की पर हमला करता है और लड़की बचाओ बचाओ चिल्लाने लगती है। कुछ लोग इकट्ठे हो जाते हैं तो वह भागने लगता है, पकड़ो पकड़ो की आवाज आती है। हमले से पहले वह लड़की के साथ बदसलूकी की कोशिश करता है। लड़की के शोर मचाने पर भागते-भागते वह उसकी गर्दन पर नुकीला सूई नुमा हथियार मार कर भागता है। उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से फिर से बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और आए दिन इस तरह की घटना बार-बार सामने आ रही है।

Ghaziabad News in hindi

सख्‍ती के बावजूद अपराधी सक्रिय

प्रशासन ने उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर हालांकि काफी सख्ती बरत रखी है और अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस भी ठोको के तहत तमाम कड़ी कार्रवाई करती दिखाई पड़ती है। लेकिन बदमाशों के हौसले फिर भी बुलंद हो रहे हैं। पिछले 1 महीने में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें उत्तर प्रदेश में इन बदमाशों के हौसले प्रशासन के लिए चैलेंज बने हैं। तीन घटनाएं एक दिन में ही घटी जिनमें एक में कॉलेज से घर जा रही युवती मोबाइल छीने जाने की घटना में मौत का ग्रास बन गई थी और दूसरी घटना में कपड़ा फैक्ट्री में ठेकेदार के ही शोषण से तंग आकर युवती को चौथी मंजिल से जान बचाने के लिए कूदना पड़ा लेकिन वह मौत की शिकार हो गई। और यह वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें लड़की दफ्तर से वापस लौट रही है और हमलावर उसे पर हमला बोलते हैं और वह चिल्लाती रह जाती है, बचाओ बचाओ। इस चिंताजनक स्थिति पर स्थानीय स्तर पर चिंतन की जरूरत है। ताकि स्थानीय स्तर पर ऐसे बदमाशों पर निगरानी करके उन्हें कानून द्वारा सबक किया जा सके। यह घटनाएं इस प्रश्न को उठा रही है!

प्रस्तुति मीना कौशिक

गाजियाबाद का एक ऐसा स्‍कूल जहां कभी पढ़ाया करती थी दुर्गा भाभी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post