Tuesday, 28 January 2025

गाजियाबाद में वेटर को पटक पटक कर उतारा मौत के घाट, चौंका देने वाली है हत्या की वजह

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद एक हत्याकांड का चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। यहां पर एक वेटर…

गाजियाबाद में वेटर को पटक पटक कर उतारा मौत के घाट, चौंका देने वाली है हत्या की वजह

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद एक हत्याकांड का चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। यहां पर एक वेटर की पटक पटक कर दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई थी। वेटर की हत्या के कारणों को जानकर हर किसी के पैरों तले की जमीन खिसक गई। दरअसल, गाजियाबाद पुलिस ने लावारिश हालत में मिले एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। शादी समारोह में आए मेहमानों ने सिर्फ जूठी प्लेट टकराने के बाद पीट पीटकर वेटर की हत्या कर दी थी।

Ghaziabad News in hindi

यह पूरा मामला गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार का है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में स्थित सीजीएस वाटिका में काम करने वाले पंकज नामक वेटर को 17 नवंबर में आयोजित एक कार्यक्रम में वेटर का काम मिला था। पंकज अपना काम ठीक ढंग से कर रहा था तभी अचानक गलती से शादी समारोह में आए मेहमान ऋषभ एवं उसके साथियों से झूठी प्लेट टच हो गई जिसके बाद इन दोनों मेहमानों ने पंकज को पीटना शुरू कर दिया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पंकज को ऋषभ एवं उसके साथी जमीन पर गिराकर मारने लगे जिससे पंकज का सिर जमीन कर किसी ठोस वस्तु से टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सबूत मिटाने के लिए ऋषभ और उसके साथियों ने शव को गड़ी कटिया के जंगलों में पंकज के शव को फेंक दिया। जब पुलिस को इस घटना के बारे में पता चला तो पुलिस ने मामले की छानबीन करना शुरू कर दी। घटना के एक दिन बाद 18 नवंबर को पुलिस को पंकज का शव गड़ी कटिया के जंगलों में से बरामद हुआ। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत मे ले लिया है. वहीं पुलिस के अधिकारी मामले पर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कर रहे है।

आज का समाचार 7 दिसंबर 2023 : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सीमा हैदर का मामला, भाजपा नेता के बेटे से लूटपाट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post