Saturday, 18 January 2025

बबीता फोगाट ने काशी में बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन करके क्यों किया प्रधानमंत्री को याद

Ghaziabad News गाजियाबाद। बबीता फोगाट हरियाणा की पहलवान को सारी दुनिया जानती है लेकिन हमारे देश के बच्चे उन्हें, “दंगल…

बबीता फोगाट ने काशी में बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन करके क्यों किया प्रधानमंत्री को याद

Ghaziabad News गाजियाबाद। बबीता फोगाट हरियाणा की पहलवान को सारी दुनिया जानती है लेकिन हमारे देश के बच्चे उन्हें, “दंगल की हीरोइन बबीता फोगाट के रूप में भी जानते हैं। बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है। हम फिल्मी पर्दे की उस बबीता फोगाट की बात कर रहे हैं जिसकी वास्तविक जिंदगी पर हरियाणा की पहलवान बबीता फोगाट और उसकी बहन गीता पर यह फिल्माई गई थी। बबीता फोगाट ने 4 नवंबर को काशी में जब भोले बाबा के दर्शन किए उसके बाद दर्शन करते ही उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की याद आई और बस उन्होंने वहीं फोटो क्लिक करवा कर अपने फैन्स के सामने प्रधानमंत्री मोदी के नाम अपना संदेश पोस्ट कर दिया। आइए जानते हैं कि आपकी चहेती बबीता फोगाट ने कहा है।

बबीता ने प्रधानमंत्री का किया धन्‍यवाद

अविनाशी काशी में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। धन्य प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, जिन्होंने हमारे काशी विश्वनाथ का अद्भुत कॉरिडोर बनवाया। भारत की धरोहरों का पुनरुत्थान प्रधानमंत्री जी के करकमलों से हो रहा है। हर हर महादेव! 🕉🔱

बबीता फोगाट फौगाट ने भोले बाबा के दर्शन के समय जिस सुगमता और काशी नगरी की भव्यता को  देखा और देखा कि काशी कॉरिडोर बनने के बाद भोले बाबा की नगरी कितनी सुंदर रमणीय रूप से खिल उठा है। यह पूरे विश्व को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री को याद करके काशी विश्वनाथ के अद्भुत कॉरिडोर के साथ-साथ देश भर के तमाम कॉरिडोर के लिए भी हर हर महादेव के साथ धन्यवाद कर दिया और उन्हें दिल से याद करके काशी विश्वनाथ के दर्शन करके अपने आप को धन्य महसूस किया।

Ghaziabad News in hindi 

भिवानी जिले की बबीता फोगाट ने 2014 में देश का नाम किया था गौरवान्वित

बबीता फोगाट हरियाणा के भिवानी जिले में रहने वाली ३० वर्षीय भारतीय महिला पहलवान हैं। स्काटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स २०१४ में भारतीय महिला पहलवान बबीता कुमारी ने ५५ किलोग्राम भार वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडा की महिला पहलवान ब्रितानी लाबेरदूरे पहलवान को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।

बबीता और उसकी बहन गीता फोगाट पर आमिर खान ने बनाई थी मशहूर फिल्म दंगल

दंगल में इस महिला पहलवान और उनके संघर्ष गाथा और उनके माता-पिता के जुनून को सारी दुनिया के सामने लाकर रखा था। और बबीता फोगाट सारी दुनिया को यह बताने में कामयाब रही। मासूम सी दिखने वाली महिलाएं फौलाद जैसा जिगर भी रखती हैं और वह पहलवानी जैसे कठोर क्षेत्र में भी उतरकर विश्व स्तर पर अपनी सफलता का डंका पीट सकती हैं। और इसके लिए किसी धन दौलत सुविधाओं की जरूरत नहीं बल्कि सिर्फ एक जुनून है जिसे उनके माता-पिता ने अपने लालन-पालन पोषण से पूरे समाज से टकराकर अपनी बेटी को विश्व प्रसिद्ध बबीता फोगाट बना दिया।

बबीता फोगाट के फौलादी इरादों ने विश्व भर में करोड़ों की प्रेरणा बन भारत का झंडा किया बुलंद

बबीता फोगाट ने अपने खेत खलिहानों में ही अपनी मिट्टी की सौंधी खुशबू के साथ अपने फौलादी इरादों के साथ अपने शरीर को भी फौलादी बनाया। लेकिन उनका मन कैसा है कितना सुंदर कोमल है और भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत है।

भगवान शंकर की अनन्य भक्त

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बाबा भोलेनाथ के दर्शन करके अपने सीधे-साधे भारतीय संस्कृति के सलवार सूट में दुपट्टा सर पर रखकर माथे पर टीका लगाकर, भगवान भोले के सामने नतमस्तक होकर आपको बताया है कि यह फौलादी पहलवान बबीता फोगाट नारियल की तरह है, जिनके इरादे फौलादी हैं लेकिन दिल मानवीय संवेदना और आध्यात्मिकता से भरपूर शंकर भगवान का दीवाना है। भारत की यही पहचान है कि यहां आध्यात्मिक संवेदनाएं भक्ति और निष्ठा हमें चट्टान की तरह मजबूत बनाती है। और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर बबीता फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश भर के भारतीय संस्कृति को यहां के मंदिर यहां की पूजा आराधना यहां की कला को समाहित करके हर जगह कॉरिडोर बनाने आध्यात्‍म मंदिरों को सम्मान देने, उन्हें आधुनिक संस्कृति से जोड़ने का जो कार्य किया है। उसके लिए बबीता फोगाट के शब्द भगवान विश्वनाथ की नगरी में आभार के साथ निकल ही पड़े और उन्होंने याद करते हुए प्रधानमंत्री जी के बारे में एक पत्र लिख डाला। धन्य है प्रधानमंत्री जी जिन्होंने हमारे काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर बनाया और भारत की धरोहरों का कायाकल्‍प किया है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

दिल्ली में बेकाबू बस का रोंगटे खड़े कर देने वाला खौफनाक वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post