Ghaziabad News गाजियाबाद। विजयनगर की सड़कों पर शनिवार को मॉडर्न स्कूल के सैकड़ों की संख्या में छात्र अचानक सड़कों पर उतरे, उनके हाथों में बैनर थे और वे नारा भी लगा रहे थे। अपने स्कूल की क्लास छोड़कर वह सड़कों पर क्यों उतरे, क्या था मामला हम बताएंगे आपको।
हरित क्रांति के लिए सड़कों पर रैली निकाली
विजयनगर जोन वार्ड तीन में नगर निगम की टीम के साथ मॉडर्न स्कूल के छात्रों द्वारा शनिवार को सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरकर राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप में मनाया गया। बच्चों ने औद्योगिक क्षेत्र के उत्सर्जन और हरित क्रांति के लिए सड़कों पर रैली निकाली। बच्चों के हाथों में बड़े-बड़े बैनर्स थे साथ में टीचर्स थी और नगर निगम की टीम भी थी।
घर-घर में पौधारोपण अभियान को लेकर दिया संदेश
और यह बच्चे राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के उपलक्ष में तमाम बड़े-बड़े उद्योगों को स्वच्छता का एंबेसडर बनकर संदेश दे रहे थे। इनके संदेश में है कार्बन उत्सर्जन कम करना और केमिकल उत्सर्जन को रोकना। बच्चों ने हरित क्रांति के लिए भी नारे लगाए और सभी ने मिलकर घर-घर में पौधारोपण अभियान को लेकर और चलने का भी संदेश दिया।
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाने के दौरान हम जाने अनजाने इतिहास के उन पन्नों में चले जाते हैं जब 2 दिसंबर को और 3 दिसंबर 1984 में भोपाल गैस त्रासदी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। क्योंकि 2-3 दिसंबर 1984 को भोपाल गैस त्रासदी हुई थी और तमाम लोगों ने गैस कांड की त्रासदी में अपनी जान गंवाई थी और चारों तरफ गैस फैलने के कारण हाहाकार मच गया था।
Ghaziabad News in hindi
बच्चों ने दिया औद्योगिक घातक उत्सर्जन को कम करने का संदेश
स्कूली छात्रों ने 2 दिसंबर भोपाल गैस कांड को याद करते हुए सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने रैली निकाल कर यह संदेश दिया कि हमें अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण नियंत्रण के मानकों को मनाना होगा और हरित क्रांति लानी होगी। और मनुष्य जो भी अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए प्रकृति का दोहन कर रहे हैं उसको भी रोकना होगा और हमें औद्योगिक क्रांति में आए कार्बन उत्सर्जन और घातक केमिकल पदार्थ को रोकने की दिशा में स्वच्छ औद्योगिक क्रांति की तरफ अपने कदम बढ़ाने होंगे।
प्रस्तुति मीना कौशिक
प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर कर दी उसके पिता की हत्या
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।