गाजियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग

Ghaziabad News
दरअसल गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे एक क्रॉकरी की फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। फैक्टरी में केमिकल और अन्य सामान होने के चलते आग ने धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया। फैक्टरी के पास पेट्रोल पंप होने से बड़ा हादसा होने की आशंका बन गई।आसपास से बुलानी पड़ी फायर यूनिट
सूचना के बाद फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी और फायर स्टेशन कोतवाली से अग्निशमन अधिकारी सहित 05 फायर टैंकर मय यूनिट के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए। घटना स्थल पर जाकर देखा तो काला धुआँ बहुत तेज था और आग बहुत तेजी से फैल रही थी। फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। लगातार बढ़ रही आग को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशानुसार फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन अधिकारी सहित तीन फायर टैंकर, फायर स्टेशन साहिबाबाद से एक फायर टैंकर, मोदीनगर से एक फायर टैंकर, हापुड जिल से एक फायर टैंकर और तीन फायर टैंकर को नोएडा से घटना स्थल पर बुलाया गया। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईस्ट कोस्ट नामक फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से कई फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल की लगभग 13 गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मी आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।नोएडा का ताजा समाचार, सारी खबरें एक साथ
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करेंअगली खबर पढ़ें
Ghaziabad News
दरअसल गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे एक क्रॉकरी की फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। फैक्टरी में केमिकल और अन्य सामान होने के चलते आग ने धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया। फैक्टरी के पास पेट्रोल पंप होने से बड़ा हादसा होने की आशंका बन गई।आसपास से बुलानी पड़ी फायर यूनिट
सूचना के बाद फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी और फायर स्टेशन कोतवाली से अग्निशमन अधिकारी सहित 05 फायर टैंकर मय यूनिट के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए। घटना स्थल पर जाकर देखा तो काला धुआँ बहुत तेज था और आग बहुत तेजी से फैल रही थी। फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। लगातार बढ़ रही आग को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशानुसार फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन अधिकारी सहित तीन फायर टैंकर, फायर स्टेशन साहिबाबाद से एक फायर टैंकर, मोदीनगर से एक फायर टैंकर, हापुड जिल से एक फायर टैंकर और तीन फायर टैंकर को नोएडा से घटना स्थल पर बुलाया गया। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईस्ट कोस्ट नामक फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से कई फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल की लगभग 13 गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मी आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।नोएडा का ताजा समाचार, सारी खबरें एक साथ
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करेंसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस के मुताबिक आज क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के एनएन-9 पर विजयनगर के पास नीलम धर्मकांटे के सामने अमरोहा से बच्चों को लेकर आ रही एक अर्टिगा कार डम्फर में जा घुसी। अर्टिगा कार में अमरोहा में रहने वाले 11 बच्चे सवार थे बच्चे राजीव गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अमरोहा से दिल्ली के जामिया में पेपर देने जा रहे थे। इन बच्चों की उम्र 10 से 13 वर्ष बताई जा रही है। दुर्घटना इतना भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर उसमें फंसे बच्चों व ड्राईवर को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में अर्टिगा कार के ड्राईवर आशिक अली निवासी काला सराय जनपद अमरोहा तथा छात्र अनस की उपचार के दौरान मौत हो गयी। घायल बच्चों को शांति गोपाल हॉस्पिटल, एसजेएम हॉस्पिटल तथा मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की वजह का पता नहीं लग पाया है।