वसुंधरा में चल रहा है कुछ ऐसा, व्यवसाय हो सकते हैं बंद !

उत्तर प्रदेश के आवास विकास भूखंड पर चल रहे दुकानों शोरूम और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने को लेकर तैयारी की जा रही है

4 12 e1700817072389
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:53 PM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के आवास विकास भूखंड पर चल रहे दुकानों शोरूम और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने को लेकर तैयारी की जा रही है। ऐसे आवास विकास के भूखंडों को चिन्हित करके नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है जिसमें आवासीय घरों में शोरूम दुकान या अन्य व्यवसायिक कार्य किया जा रहा है। जानकारी में आया है कि वसुंधरा सेक्टर 16 के इमारत और प्लाट मालिक पर आवास विकास की तलवार लटक रही है। और ऐसे में आवास के निचले फ्लोर पर जिन्होंने शोरूम दुकान या अन्य व्यवसाय खोल रखे हैं उनको बंद करने की नौबत आ सकती है।

आवास विकास आवासीय मकान में दुकान और शोरूम पर लगा सकते हैं ताले

उत्तर प्रदेश आवास विकास आवासीय भूखंडों और भवनों में चल रही सभी तरह की व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने की तैयारी में है। इसको लेकर आवास विकास ऐसे भवन और भूखंड मालिकों को चिह्नित कर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में है। जिसके बाद सेक्टर 16 वसुंधरा में कई प्लॉट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई ऐसे आवासीय भवनों पर की जाएगी जिन भवनों के मालिक भूतल पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। Ghaziabad News in hindi

व्यावसायिक गतिविधियों के कारण प्रदूषण की समस्या बढ़ रही

ऐसा जानकारी में आया है कि क्षेत्र में प्रदूषण बोर्ड प्रदूषण की जहरीली हवा और प्रदूषण की समस्या को देखकर क्षेत्र में निगाह बनाए हुए है। और ऐसे में ऐसे संकेत आ रहे हैं की वसुंधरा में आवासीय परिसरों में चलाए जा रहे हैं व्यावसायिक गतिविधियों के कारण प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। क्षेत्र में हालांकि आवास विकास परिषद ने व्यावसायिक परिसर बना कर दिए थे लेकिन इसके बावजूद कुछ भूखंडों में शोरूम, बर्तनों की दुकान किराने की दुकान, मिठाई की दुकान आदि हैं। लेकिन विभाग ने उन भवनों को चिन्हित करने का काम किया है जो अपने  नीचे वाले फ्लोर में व्यवसाय एवं ऐसी गतिविधियां चला रहे हैं। उसमें किराने की दुकान शोरूम आदि शामिल हैं। पर्यावरण को बढ़ते खतरे के बाबत विभाग इस पर संजीदा होकर तमाम तरह से निगरानी रख रहा है और इमारत को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की तैयारी में है। जानकार सूत्रों से पता लगा है कि पर्यावरण की निगरानी के चलते लगातार क्षेत्र में आवासीय परिसरों में व्यावसायिक गतिविधियों की शिकायतें बढ़ रही हैं। और विभाग आवासीय भूखंडों पर और इमारत में चल रहे शोरूम आदि दुकानों को बंद करने के नोटिस देने की तैयारी में है। और अगर यह निर्णय ले लिया जाता है तो वसुंधरा सेक्टर 16 के तमाम शोरूम, किराने की दुकान, बर्तनों के स्टोर पर बंद होने का खतरा मंडरा सकता है। जल्‍द ही प्रशासन की तलवार आवासीय परिसरों के घर में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर लटकने की संभावना है। प्रस्तुति मीना कौशिक

गाजियाबाद में बुजुर्ग महिला से हैवानियत, योगीराज में दबंगों की गुंडागर्दी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद में बुजुर्ग महिला से हैवानियत, योगीराज में दबंगों की गुंडागर्दी

मोदीनगर क्षेत्र में घर के दरवाजे पर खड़ी हुई बुजुर्ग महिला को एक युवक ने पटक कर दे मारा

2 14 e1700812743279
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2023 06:59 PM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन महिलाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जितना सख्त नजर आता है, उससे कहीं ज्यादा कानून को चुनौती देने वाली असामाजिक सोच की गुंडागर्दी देखने में आ रही है। और हालत तो यह हो गई है कि गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में घर के दरवाजे पर खड़ी हुई बुजुर्ग महिला को एक युवक ने पटक कर दे मारा। लात घूसे भी चलाए और इसके बाद मारने को भी वापस आ रहा था।

घटना का वीडियो वायरल

वीडियो में दिखाई दे रहा है के दरवाजे पर एक बुजुर्ग महिला खड़ी है। उधर से एक युवा आता है और उसको हाथ पकड़ कर खींचकर पटक देता है और फिर उसको दो बार लात मारता है। एक व्यक्ति हल्का सा बीच बचाव करता हुआ दिखता है लेकिन वह भी चला जाता है। एक बच्चा इस घटना से डरकर भागता है और दो-तीन बच्चे और डरकर भाग जाते हैं। ऊपर से कोई बिल्डिंग में वीडियो बना रहा है जो घटना के बारे में कुछ कहते सुनाई पड़ रहा है। यह घटना गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा

https://twitter.com/i/status/1727953154615250991       गाजियाबाद मोदीनगर की नंद नगरी कॉलोनी का ये  वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जब युवक महिला पर इस तरह से अचानक हमला बोलता है और पटक कर हाथ पकड़ कर खींच कर लात-घूसे मारता है और वह बड़ी मुश्किल से घर में भाग कर जान बचाती है। Ghaziabad News in hindi

ऐसी घटनाएं दे रही हैं कानून को चुनौती

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने जिले में महिला सुरक्षा के लिए पिंक थाने खोल रखे हैं और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए भी तमाम योजनाएं चला रखी हैं। हर तरह से सुरक्षा के दावों के बावजूद ऐसे असामाजिक तत्व अपनी गुंडागर्दी से बाज नहीं आ रहे और यह लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

एसीपी ज्ञान प्रकाश के मुताबिक

गाजियाबाद एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि एनसीआर की कार्रवाई कर आरोपी की तलाश की जा रही है। ऐसी घटना को देखते हुए कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ हड़कंप मचा हुआ है पूरे इलाके में ये घटना चिंता का विषय बन गई है। प्रस्तुति मीना कौशिक

योगी मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा महंगा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

योगी मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा महंगा

आरोपी युवक प्रधानमंत्री मोदी और योगी के खिलाफ जहरीली आग उगल रहा था

फोटो 1 15
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2023 06:34 PM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद विजय नगर क्षेत्र से एक वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। आरोपी युवक प्रधानमंत्री मोदी और योगी के खिलाफ जहरीली आग उगल रहा था। घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच करते हुए आरोपी युवक समीर को गिरफ्तार कर लिया है।

युवक को लिया हिरासत में

गाजियाबाद एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस को 22 नवंबर को एक वीडियो वायरल होने की सूचना मिली जिसमें एक युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें बोल रहा था। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने आवाज उठाई थी। पुलिस ने बताया कि वीडियो की जांच करने के बाद पता चला कि वह विजयनगर क्षेत्र का है और एयर कंडीशनर ठीक करने का काम करता है। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम समीर है और वह विजयनगर क्षेत्र में उमर मस्जिद के पास का रहने वाला है। वीडियो में उसने प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। Ghaziabad News in hindi

जहरीली आग उगलने का मिला नतीजा

गाजियाबाद में देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जहरीली आग उगलने की टिप्पणी ना सिर्फ  समाज के माहौल को खराब करती है बल्कि यह कानून के दायरे में अपराध भी है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई कर दी है और गलत टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है। गाजियाबाद पुलिस ने वायरल वीडियो सामने आने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने तलाश करते हुए उसकी लोकेशन पता करके उसे हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त था। और सोशल मीडिया पर इस वीडियो के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया जा रहा था। प्रस्तुति मीना कौशिक

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से जुड़ेगा ग्रेटर नोएडा, सरकार बना रही बड़ा प्लान

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।