Saturday, 18 January 2025

गाज़ियाबाद में शादियों के सीजन में चोर हुए एक्टिव,शादी में हरियाणा गया था परिवार,चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम के अंतर्गत सेवा नगर में एक डीजे संचालक के घर चोरी का बड़ा मामला सामने आया है

गाज़ियाबाद में शादियों के सीजन में चोर हुए एक्टिव,शादी में हरियाणा गया था परिवार,चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

Ghaziabad News :  गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना नंदग्राम के अंतर्गत सेवा नगर में एक डीजे संचालक के घर चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। गाज़ियाबाद के नंदग्राम में रहने वाले डीजे संचालक शादी के एक कार्यक्रम में हरियाणा गए हुए थे और जब शादी से वापस लौटे तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे घर में कीमती घड़ी से लेकर एलईडी तक लाखों का सामान चोरी पाया गया।

नंदग्राम में चोरी का बड़ा मामला..नंदग्रा

हिमांशु के मुताबिक जब आज सोमवार तड़के वह हरियाणा में शादी समारोह में शामिल हो कर अपने घर सुबह 4:00 बजे पहुंचे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था
हिमांशु  के मुताबिक घड़ी से लेकर एलईडी तक लाखों का सामान गायब मिला। शादी के सीजन में चोर काफी सक्रिय हो गए हैं । खासतौर पर शादी ब्याह में गए लोगों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है ।

Ghaziabad News In Hindi 

नोएडा के रईसजादों की बड़ी हरकत, चलती कार से नोट उड़ाना पड़ गया भारी

शादी में गए थे हरियाणा आकर देखा… एलईडी से लेकर घड़ी तक लाखों का माल साफ

गाजियाबाद में आज सोमवार सुबह चार बजे वह अपने घर आये तो दरवाजे के लाक टूटा हुआ मिला। गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के सेवानगर में डीजे संचालक हिमांशु गर्ग सपरिवार एक शादी में हरियाणा गए थे। आज सोमवार सुबह चार बजे वह अपने घर आये तो दरवाजे के लाक टूटा हुआ मिला। पीड़ित का कहना है कि चोर उनके यहां से एलईडी, घड़ी समेत सभी सामान गायब मिला। और वह देख रहे हैं और क्या-क्या सामान गायब हुआ है ।गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

मीना कौशिक

दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार,भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी भेज रहे थे ISI को

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post