Delhi-NCR News : अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आपके लिए हम एक शानदार खबर लेकर आए हैं। दरअसल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब फ्लाइट पकड़ने के लिए न तो दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और न ही नोएडा के जेवर एयरपोर्ट जाना होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए एक बेहतरीन योजना तैयार की है, जो आने वाले समय में यात्रियों के लिए राहत देने वाली हो सकती है।
इन शहरों के लिए की गई फ्लाइट्स की सिफारिश
आपको यह जानकर खुशी होगी कि फिलहाल हिंडन एयरपोर्ट पर रोजाना करीब 600 यात्री उड़ान भरने के लिए आते हैं, और जैसे-जैसे फ्लाइट्स और पैसेंजर मूवमेंट बढ़ा है, ये आंकड़ा जल्द ही 800 तक पहुंच सकता है। एएआई के सीनियर अफसरों का कहना है कि हिंडन एयरपोर्ट से अब जल्द ही भुवनेश्वर के लिए नई फ्लाइट्स शुरू होने वाली हैं। इसके अलावा, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज और लखनऊ जैसे शहरों के लिए भी फ्लाइट्स की सिफारिश की गई है। अगर ये फ्लाइट्स शुरू होती हैं तो हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी।
AAI ने बनाई है टर्मिनल के विस्तार की योजना
फिलहाल, इस एयरपोर्ट की क्षमता सिर्फ 150 पैसेंजर्स की है। यदि आने वाले समय में यात्री संख्या दोगुनी हो जाती है, तो एएआई ने टर्मिनल के विस्तार की योजना बनाई है। टर्मिनल के पैसेंजर एरिया को दोगुना करने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई सुधार किए जाएंगे। इसके साथ-साथ, सुरक्षा और बैठने की बेहतर व्यवस्था के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
फ्लाइट्स मूवमेंट में आई भारी बढ़ोतरी
अगर जनवरी 2025 के आंकड़ों को देखें, तो हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट मूवमेंट में भारी बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2024 में जहां फ्लाइट मूवमेंट केवल 30 था, वहीं जनवरी 2025 में यह संख्या बढ़कर 214 हो गई। इसके अलावा, पैसेंजर मूवमेंट भी जनवरी 2024 के मुकाबले काफी बढ़ा है। जहां जनवरी 2024 में केवल 89 पैसेंजर्स थे, वहीं जनवरी 2025 में ये आंकड़ा करीब 4091 तक पहुंच चुका है। इस वृद्धि को देखते हुए, अब यह साफ है कि हिंडन एयरपोर्ट आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए एक अहम हब बन सकता है। इस एयरपोर्ट का विस्तार न सिर्फ यात्री सुविधाओं में सुधार करेगा, बल्कि इससे आसपास के इलाकों में यात्रा भी और भी आसान हो जाएगी।
दिल्ली की हवा में एक बार फिर घुली जहर, ग्रेप के पहले चरण की पाबंदियां लागू
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।