अमन भाटी
Greater Noida Farmers Protest : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों द्वारा लगातार सातवें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी है। आज धरने की अध्यक्षता महेंद्र सिंह भनोता ने की। प्रदर्शन का संचालन अमित भाटी एवं जगबीर नंबरदार ने किया। 1 मई होने के कारण किसानों ने मई दिवस भी मनाया। कल होने वाले धरने में बड़ी संख्या में मजदूर संगठन भी अपना समर्थन देने आएंगे। लोगों को जागरूक करने के लिए किसानों द्वारा टीमें बनाई गई हैं। जो अलग-अलग गांवों में जाकर किसानों को जागरूक कर रही हैं। कल सैकड़ों की संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होंगे।
Greater Noida Farmers Protest :
अपनी मांगों के लिए करेंगे महापंचायत
किसान सभा के प्रवक्ता ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि किसान मजदूर एकता की हमेशा आवश्यकता रही है और इस बार भी है। इसलिए हम मई दिवस पर सभी अपने मजदूर साथियों को मुबारकबाद और बधाई देते हैं। किसान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि 2 मई को हजारों की संख्या में किसान अपने 10 परसेंट आबादी प्लाट, आबादियों की लीज बैक सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, साढे 17% प्लाट, कोटा न्यूनतम प्लाट साइज 120 वर्ग मीटर एवं अन्य मांगों के लिए प्राधिकरण पर होने वाली किसान महापंचायत में पहुंचेंगे।
बड़ी संख्या में ट्रैक्टर से आएंगे किसान
किसान सभा के सचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि जिले के सभी संगठनों को बुलावा भेजा गया है। सभी किसान संगठन अच्छी संख्या में आंदोलन में हिस्सा लेने का वादा कर रहे हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों ने गंभीरता से समस्या का हल नहीं किया तो संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर लड़ाई को और विस्तार देने की योजना बना ली गई है। अजय पाल भाटी रामपुर फतेहपुर जो किसान सभा के सचिव हैं। उन्होंने ऐलान किया कि हरगांव से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर से आएंगे।
इन लोगों ने किया लोगों को संबोधित
इस दौरान महापड़ाव को सुरेंद्र यादव, बुध पाल यादव, रविंद्र बसोया, निरंकार बसोया, संदीप भाटी थापखेड़ा, भीम सिंह खोदना खुर्द, अतर सिंह मास्टर सादोपुर, मनोज प्रधान खानपुर, धनीराम प्रधान अमरपुर ने संबोधित किया। महापड़ाव में दिन-प्रतिदिन किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है। किसान बिगड़ते मौसम में से ना डरते हुए अपने हक के लिए अड़े हुए हैं।