Wednesday, 27 November 2024

Greater Noida News : प्राधिकरण पर किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन

  Greater Noida News :  आज किसान सभा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण…

Greater Noida News : प्राधिकरण पर किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन

 

Greater Noida News :  आज किसान सभा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जुलूस निकालते जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्ड को हटाते हुए प्राधिकरण के गेट नंबर 1 को बंद कर धरने पर बैठ गए। धरने में वक्ताओं ने प्राधिकरण पर वादाखिलाफी करने किसानों की समस्याओं की उपेक्षा करने 10% आबादी प्लॉट, रोजगार, आबादी,  17.5 परसेंट किसान कोटा, 6% आबादी प्लॉट का प्रावधान खत्म किया जाना एवं अन्य मुद्दों पर आक्रोश प्रकट किया।

Right to Education : शिक्षा का अधिकार कानून पाठ्यक्रम में शामिल करने पर करेंगे विचार : बीसीआई

Greater Noida News :

 

23 मार्च को रितु महेश्वरी से करेंगे मुलाकात

प्राधिकरण के ओएसडी रजनीकांत ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए सीओ रितु माहेश्वरी के साथ उक्त मुद्दों पर वार्ता के लिए 23 मार्च शाम 4:00 बजे का समय दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाए। 15 मार्च को दादरी विधायक का घेराव कर इसकी शुरुआत की जाएगी। 17 मार्च को मुख्यमंत्री के जनपद आगमन के संबंध में किसानों की ओर से किसानों की समस्याओं पर चर्चा का समय मांगा जाए। समय नहीं मिलने पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी और 23 मार्च के लिए तैयारी करते हुए हजारों की संख्या में प्राधिकरण पर धरना रखा जाएगा। जिसमें सार्थक वार्ता नहीं होने पर धरने को अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील कर दिया जाएगा।

Greater Noida News: Farmers strongly demonstrated against the Authority
Greater Noida News: Farmers strongly demonstrated against the Authority

इन लोगों ने धरने पर बैठे किसानों को संबोधित

धरने को संबोधित करने वालों में किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, किसान सभा सेंट्रल कमेटी के नेता पुष्पेंद्र त्यागी समाजवादी पार्टी से इंद्र प्रधान, राजकुमार भाटी, नंबरदार जगदीश,  गवरी मुखिया, नरेंद्र भाटी घंगोला, रविंद्र चेयरमैन सादोपुर, राजीव नागर रोजा जलालपुर, सूबेदार ब्रह्मपाल, जोगिंदर प्रधान, धर्मपाल प्रधान खोदना खुर्द, महेंद्र सिंह, डॉक्टर जगदीश, भीमसेनी, विकास गुर्जर सादोपुर, जगबीर नंबरदार सादोपुर, विजेंद्र काले सादोपुर ने संबोधित किया।

अमन भाटी 

US News : अमेरिका में 12 फीसदी बढ़े नफरत फैलाने वाले अपराध : एफबीआई

Related Post