Friday, 29 November 2024

जीबीयू ने आईबीसी के साथ किया समझौता, मिलेगा बढ़ावा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय तथा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ (आईबीसी) के बीच करार हस्ताक्षरित हुआ है।…

जीबीयू ने आईबीसी के साथ किया समझौता, मिलेगा बढ़ावा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय तथा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ (आईबीसी) के बीच करार हस्ताक्षरित हुआ है। बता दें कि जीबीयू के रजिस्ट्रार डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने इस समझौते के उद्देश्य के बारे में बात की करते हुए विस्तार से व्याख्या की है। उन्होने कहा कि यह हमें बौद्ध शिक्षा, अभ्यास, तीर्थयात्रा, धरोहर और विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगा और वैश्विकृत दुनिया में शैक्षिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और आर्थिक लाभों की समझ को बढ़ाने में मदद करेगा।

Greater Noida News

संघ के महानिदेशक ने दी जानकारी

अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ के महानिदेशक अभिजीत हालदर ने कहा कि यह एमओयू शैक्षिक आदान-प्रदान, अनुसंधान, कार्यशालाएं, सम्मेलन और धम्म संबंधित गतिविधियों के लिए हस्ताक्षर किया गया है। ताकि संस्थानिक सहयोग को प्रोत्साहित किया जा सके और भारत में ही नहीं, बौद्ध देशों के बाहर भी बुद्ध धम्म को बढ़ावा दिया जा सके।

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष, प्रोफेसर रवींद्र कुमार सिन्हा ने कहा है कि यह एमओयू हमें अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने जा रहा है। ताकि हम साथ में काम कर सकें। उनकी संगठन की ज़रूरतों को पूरा कर सकें, और आईबीसी द्वारा प्रबंधित एक या एक से अधिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों की क्षमता को बढ़ाने पर संयुक्त रूप से काम करें।

क्या है जीबीयू और आईबीसी?

आपको बता दें कि नोएडा में स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान है। ये संस्थान बौद्ध धर्म, संस्कृति, और शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान, शिक्षा, और विकास को प्रोत्साहित करता है। इस संस्थान में अनेक गतिविधियों, सेमिनारों, और कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जो बौद्ध धर्म और उसकी संस्कृति को प्रमोट करता हैं।

वहीं अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ (आईबीसी) एक विश्व स्तरीय संगठन है। जो बौद्ध समुदाय की संरक्षा, प्रोत्साहन, और उसके सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बौद्ध शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को समर्थित करता है और बौद्ध धर्म के सिद्धांतों और मूल्यों का प्रसार करता है।

ये पदाधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर डॉ. इंडु उप्रेती, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. सीएस पासवान जीबीयू से और श्री गोविंद एस खंपा, कोषाध्यक्ष, श्री विजयंत थापा, प्रोजेक्ट निदेशक और श्री एमएस गोसाईन, प्रशासन के उप निदेशक, और आईबीसी से मौजूद थे।

वैभव के परिजनों से मिले गोपाल कृष्ण, कहा- हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post