Monday, 23 December 2024

टायर चेक करने नीचे उतरा ट्रोला का ड्राइवर, दूसरे ट्रक ने कुचला

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर टायर चेक कर रहे ड्राइवर…

टायर चेक करने नीचे उतरा ट्रोला का ड्राइवर, दूसरे ट्रक ने कुचला

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर टायर चेक कर रहे ड्राइवर को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर की मौत हो गई। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ थाना दनकौर में दुर्घटना कर मृत्यु करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा

जनपद अलवर राजस्थान निवासी अकरम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका ड्राइवर सिरदार 19 जून को उनका ट्रोला लेकर भरतपुर से गाजियाबाद जा रहा था। एनआईयू यूनिवर्सिटी के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर चालक सिरदार ने ट्रोला को सडक़ किनारे लगाया और टायरों की हवा चेक करने लगा। इस दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे अज्ञात वाहन ने सिरदार को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया और हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद ट्रेलर के कंडक्टर आमिर ने इसकी सूचना उन्हें तथा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रोला मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीडि़त द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर के आधार पर वाहन व उसके चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। Greater Noida News

‘शादी डॉट कॉम पर ठगी का मायाजाल, जीवनसाथी की तलाश में फंसा युवक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post