अमन भाटी
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) पर पीड़ित किसानों द्वारा किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी जारी है। आज हजारों पीड़ित किसानों द्वारा प्राधिकरण पर एकत्र होकर महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें 39 गावों के पीड़ित किसान सम्मिलित हुए। धरने में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं अधिक संख्या में उपस्थित है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
ट्रैक्टर ट्रॉली से महापंचायत में आएंगे हजारों पीड़ित किसान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले 7 दिनों से महापड़ाव डाला गया है। 2 दिन से हो रही रिमझिम बारिश और ठंडी हवाओं के समक्ष भी किसान डटे हुए हैं। जब तक उनकी मांगे जिसमें 10 परसेंट आबादी प्लाट, आबादियों की लीज बैक सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, साढे 17% प्लाट, कोटा न्यूनतम प्लाट साइज 120 वर्ग मीटर एवं अन्य मांगों पूरी नहीं हो जाती तब तक किसानों द्वारा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। आज प्राधिकरण पर किसानों द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों पीड़ित किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंचे है।
प्राधिकरण के खिलाफ किसानों में भारी रोष
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि 10% प्लाट देने से मना कर दिया है। इसी तरह प्राधिकरण के अधिकारियों ने चुपके से साजिश कर किसानों का साढे 17% प्लाट के आरक्षण में मिलने वाला तोता कर दिया है। न्यूनतम प्लाट का साइज 40 मीटर होता था उससे पहले 150 मीटर होता था उसे खत्म कर दिया है। इसी तरह पुनर्वास के लिए दिए जाने वाला 6% आबादी प्लॉट का प्रावधान भी खत्म कर दिया है। किसानों में इस बात को लेकर भारी रोष है। किसान आर पार की लड़ाई के मूड में है।