Thursday, 21 November 2024

Haryana News : शराब की दुकान पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, 1 की मौत, 2 घायल

Haryana News / गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में दो हथियारबंद बदमाशों ने शराब की एक दुकान पर मौजूद लोगों को…

Haryana News : शराब की दुकान पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, 1 की मौत, 2 घायल

Haryana News / गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में दो हथियारबंद बदमाशों ने शराब की एक दुकान पर मौजूद लोगों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की जिसमें एक ग्राहक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Haryana News

उन्होंने बताया कि घटना रात करीब साढ़े आठ बजे मानेसर इलाके के पचगांव में हुई, जब दो लोग दुकान पर पहुंचे और 15 से अधिक गोलियां चलाईं। पुलिस को शक है कि दुकान पर कब्जा करने की कोशिश के तहत किसी गिरोह ने हमला किया होगा।

पुलिस के अनुसार, दो हथियारबंद हमलावर दुकान पर पहुंचे और कैश काउंटर पर बैठे कर्मचारियों से पूछा कि क्या दुकान कुलदीप सिंह की है ? उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलावरों ने कर्मचारियों को धमकाया और पहले छत पर फिर ग्राहकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि मौके से भागने से पहले उन्होंने करीब 15 गोलियां चलाईं।

सहारनपुर निवासी व्यक्ति की हुई मौत

अधिकारी के मुताबिक, घटना में तीन ग्राहकों-उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के भायला गांव निवासी संदीप और राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले देवराज शर्मा व राजेंद्र प्रसाद को कई गोलियां लगीं। उन्होंने कहा कि तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि देवराज और राजेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शराब की दुकान के मालिक कुलदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास एक विदेशी नंबर से फोन आया था और फोन करने वाले ने खुद को जेल में बंद गैंगस्टर पवन नेहरा का भाई लिपिन नेहरा बताते हुए उनसे दुकान उसके हवाले करने के लिए कहा था।

बोहरा कलां गांव के निवासी सिंह ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद उन्हें फिर उसी नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने हमले की जिम्मेदारी ली।

उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि मैं शराब की दुकान के पीछे स्थित कार्यालय में था और गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आया। जब मैं मदद के लिये चिल्लाया तो दो आरोपी घटनास्थल से भाग गए। इसके बाद अस्पताल में मुझे एक विदेशी नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि यह सब उसे दुकान नहीं सौंपने का नतीजा है। फोन करने वाले ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।

हमलावरों की सूचना देने पर इनाम घोषित

पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति और हमलावरों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी), 34 (साझा इरादा), 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

थाना प्रभारी सावित कुमार ने कहा, “पचगांव के समीप शराब की दुकान पर बीती रात गोली चलने की घटना हुई। शराब की दुकान पर मौजूद लोगों और ग्राहकों पर दो लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हम गोलीबारी करने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।” सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना के पीछे किसी गिरोह की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। Haryana News

Uttrakhand News : WFI अध्यक्ष को बचा रही केंद्र सरकार : राकेश टिकैत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post