Sunday, 29 December 2024

दिल्ली से सटे इन 2 शहरों में बढ़ने वाले हैं प्रॉपर्टी के रेट

Haryana News : यदि आप दिल्ली एनसीआर में अपना मकान बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपको बड़ा झटका…

दिल्ली से सटे इन 2 शहरों में बढ़ने वाले हैं प्रॉपर्टी के रेट

Haryana News : यदि आप दिल्ली एनसीआर में अपना मकान बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपको बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि दिल्ली से सटे और एनसीआर में शामिल दो प्रमुख शहरों में जल्द ही प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने वाले हैं। इन दोनों शहरों में जमीन के रेट बढ़ाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। दस प्रतिशत से लेकर 200 प्रतिशत तक रेट बढ़ाए जा सकते हैं।

अब आपको बताते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के किन दो प्रमुख शहरों में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ाने के लिए वहां के जिला प्रशासन ने तैयारी की है। ये दो शहर दिल्ली से सटे हैं और इनका नाम गुरुग्राम और फरीदाबाद है। यह दोनों ही शहर हरियाणा राज्य की सीमा में स्थित है।

Haryana News

फरीदाबाद जिला प्रशासन की अधिकारिक वेबसाइट पर शहर में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ाने का मसौदा अपलोड किया गया है। 7 दिसंबर तक लोगों से सुझाव और आपत्ति मांगी गई है। फरीदाबाद जिला प्रशासन की अधिकारिक वेबसाइट Faridabad. nic. in पर लोग प्रस्तावित नए रेट देख सकते हैं और अपना सुझाव दे सकते हैं।
फरीदाबाद तहसील के गांव अगवानपुर में 30 लाख रुपये प्रति एकड़ से कीमत बढ़ाकर 90 लाख करने सिफारिश की गई है यानी अगर प्रस्तावित रेट पर अंतिम मुहर लग जाती है तो ये पिछले वर्ष के मुकाबले 206 फीसदी ज्यादा होगा। इसी शहर के किदावली गांव में 20 लाख रुपये प्रति एकड़ से 55 लाख, गांव टिकावली में 28 लाख प्रति एकड़ से बढ़ाकर 80 लाख यानी 186 फीसदी बढ़ोतरी की तैयारी है।

फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा संभावित रेट लिस्ट में शहर के आदर्श नगर में कॉमर्शियल जमीन के सर्किल रेट 30 हजार से 40 हजार और रिहायशी में 25 हजार से 32 हजार करने की तैयारी है। इसी प्रकार आर्य नगर, भीमसेन कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनी के सर्कल रेट में भी 30 प्रतिशत के करीब की बढ़ोतरी की योजना है। चावला कॉलोनी के 100 फुट रोड पर कमर्शियल जमीन के रेट की रजिस्ट्री कराना काफी महंगा हो गया है।

गुरुग्राम भी बढ़ेंगे जमीनों के रेट

एनसीआर का दूसरा शहर है गुरुग्राम। यहां पर भी प्रॉपर्टी के रेट बढ़ाया जाना प्रस्तावित है। कृषि क्षेत्र के सर्किल रेट भारी मात्रा में बढ़ाए जाने से किसानों की बल्ले बल्ले होने वाली है। कादीपुर तहसील की बसई गांव में कृषि भूमि के 70 प्रतिशत तक सर्कल रेट प्रस्तावित किए गए हैं।

मोहम्मदहेडी गांव की जमीन के 67 प्रतिशत तक सर्कल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। बादशाहपुर तहसील के गांव अकलीमपुर की कृषि भूमि के 87 प्रतिशत तक सर्कल रेट बढ़ेंगे। इसके साथ ही बादशाहपुर की कृषि भूमि का 70 और नूरपुर झाड़सा गांव की भूमि का 52 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है।

मालिबू टाउन में आवासीय प्लाटों के सर्कल रेट में 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होनी है। सेक्टर 52 की आरडी सिटी सोसाइटी में सर्कल रेट में 87 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी की सूची जारी की गई है। इसी तरह सेक्टर 49 की रोज वुड सिटी में भी 87 प्रतिशत तक के रेट बढ़ने की तैयारी है।

Wedding In Train : चलती ट्रेन में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, देखिए वीडियो

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post