Tuesday, 26 November 2024

पल्लव ने AIIMS की लाइन में खड़े होकर ट्विटर पर क्‍या लिखा जब मसीहा आया उसके पिता को बचाने

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आई 4 दिसंबर 8:11 पर जिसमें ट्वीट पर पिता की गंभीर स्थिति को लेकर दिल को झकझोर देने वाला मैसेज था, लिखा था..

पल्लव ने AIIMS की लाइन में खड़े होकर ट्विटर पर क्‍या लिखा जब मसीहा आया उसके पिता को बचाने

New Delhi News नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आई 4 दिसंबर 8:11 पर जिसमें ट्वीट पर पिता की गंभीर स्थिति को लेकर दिल को झकझोर देने वाला मैसेज था, लिखा था.. “मेरे पिता मरने वाले हैं.. मुझे पता है मैं क्या लिख रहा हूं। मैं एम्स की लाइन में खड़े होकर क्या बात लिख रहा हूं”

लाचारी में ट्विटर पर लिखा अपना दर्द

दरअसल पल्लव के पिता की हार्ट सर्जरी होनी थी और हाथ में पैसा नहीं था। पल्लव ने अपने पिता की गंभीर स्थिति और अपने खाली हाथों को देखकर एम्स की लंबी लाइन में खड़े होकर अपना दर्द ट्विटर पर बताते हुए लोगों से यूं ही कह दिया कि मैं अब अपने पिता को नहीं बचा पाऊंगा। यह बात एक एक्स यूजर पल्लव सिंह ने अपने पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य और एम्स, दिल्ली में हार्ट सर्जरी ट्रीटमेंट के लिए सामने आई मुश्किल को लेकर लिखा था। एक सामान्य आदमी के पास जेब में इतना पैसा नहीं होता और ऐसी गंभीर स्थिति आ जाए तो वह खाली हाथ क्या कर सकता है।

फिल्म अभिनेता सोनू सूद आए मदद के लिए सामने

फिल्म अभिनेता सोनू सूद जो हमेशा मदद के लिए चर्चा में बने रहते हैं, जैसे ही सोनू सूद ने पल्लव का यह मैसेज ट्विटर पर देखा उन्होंने तुरंत लिखा.. हम तुम्हारे पिता को मरने नहीं देंगे। आप मेरे ट्विटर इनबॉक्स पर अपना नंबर शेयर करो। सीधे मुझे अपना नंबर दो और दूसरे ट्वीट पर नहीं अपना नंबर शेयर करना। जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, सोनू सूद (Sonu Sood) ने उन्हें जवाब देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

New Delhi News in hindi

पल्लव परिवार के संपूर्ण प्रयास के बाद नहीं कर पा रहे थे पिता का इलाज

उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले पल्लव ने अच्छे ट्रीटमेंट और देखभाल के लिए परिवार के साथ काफी प्रयास किया, क्योंकि उनके पिता का दिल केवल 20 प्रतिशत ही काम कर रहा था। पल्लव ने यह भी लिखा था कि “मैं भारतीय मध्यम वर्ग से हूं जो भारत की अधिकांश आबादी है, और मुझे आखिरकार वह बिल मिल गया है जिसने मुझे गरीब होने का एहसास करा रहा है। एक अस्पताल का बिल। मुझे नहीं लगता कि मैं अपने पिता को बचा पाऊंगा।

सोनू सूद मसीहा के रूप में आ गए पल्लव की मदद करने

महत्वपूर्ण सर्जरी के लिए लंबे समय तक इंतजार का सामना करते हुए, पल्लव ने स्वास्थ्य देखभाल का खर्च उठाने में असमर्थ होने के कारण परिवार पर पड़ने वाले भावनात्मक और वित्तीय प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। वायरल पोस्ट को देखते ही अभिनेता सोनू सूद ने पोस्ट का जवाब दिया, “हम तुम्हारे पिता को मरने नहीं देंगे, भाई ” अब हम ईश्वर से यही उम्मीद करते हैं कि पल्लव का इलाज सोनू सूद की मदद से पूरा हो सकेगा और उसके पिता सोनू सूद और सोशल मीडिया और सभी चाहने वालों से कह सकेंगे हां ईश्वर मदद के लिए सामने आ ही जाते हैं।

प्रस्तुति मीना कौशिक

स्कूल में बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म, नौ साल बाद कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post