Noida News : आजकल नोएडा प्राधिकरण में कर्मचारियों को लोगों का काम तत्काल करने और समय पर आफिस आने का प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने एक बैठक कर सभी कर्मचारियों से समय पर आॅफिस आने की बात कही गई है। इसी बात को ध्यान में रखकर नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार ने कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे समय से दफ़्तर में आएं। उन्होंने कर्मचारियों से यह भी कहा कि वे जनता से अच्छा व्यवहार करें। ताकि शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा का नाम और रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि वैसे तो प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन और सुधार की जरूरत है। इसलिए सभी से विनम्र अपील है कि वो समयबद्ध तरीके से लोगों का काम करें और दफ्तर भी समय से पहुँचें।
बैठक करके कर्मचारियों से की अपील
नोएडा प्राधिकरण में लोगों को अपने काम के लिए ज्यादा ही दौड़भाग करना पड़ रहा है। जबसे यह बात पता चली है तभी से इस पर कार्रवाई और विचार दोनों ही शुरू हो गया है। इसी बात को संज्ञान में लेते हुए नोएडा प्राधिकरण में नोएडा इंंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार ने सभी कर्मचारियों के साथ इस विषय में बातचीत करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में उन्होंने कर्मचारियों से आॅफिस समय से आने के लिए कहा साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से यहां आने वाले लोगों के साथ बढ़िया व्यवहार करने की भी अपील की।Noida News
जब अधिकारी ने कई कर्मचारियों को खड़े होकर काम करने का आदेश दिया
अभी हाल में प्राधिकरण के एक सेक्शन में एक बहुत ही बुजुर्ग को कर्मचारियों द्वारा बिना वजह दौड़ाया जाता रहा और उसका काम भी नहीं किया जा रहा था। जब इस बात की जानकारी प्राधिकरण के एक बड़े पदाधिकारी को हुई तो उन्होंने उस सेक्शन के सभी कर्मचारियों को दण्ड स्वरूप उस दिन खड़े होकर काम करने का आदेश दिया। इस तरह का नजारा फिर न देखना पड़े इसी बात को ध्यान में रखते हुए नोएडा एंंप्लाइज एसोसियेशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार ने सभी कर्मचारियों के साथ एक बैठक करके उन्हें आॅफिस समय पर आने और लोगों का काम समय पर करने की अपील की है। Noida News
जब लड़की को लड़की से हुआ प्यार तो मां-बाप की नहीं दरकार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।