Wednesday, 26 March 2025

सीएम योगी ने नोएडा में किया सीफी कंपनी के डाटा सेंटर का उद्घाटन

Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पहुंचे। इस…

सीएम योगी ने नोएडा में किया सीफी कंपनी के डाटा सेंटर का उद्घाटन

Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पहुंचे। इस दौरान वह नोएडा में गंगाजल परियोजना के विस्तार समेत 924 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और हजारों रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

प्रदेश में 15 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश धरातल पर उतारा : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर सेक्टर-128 स्थित जेपी विश टाउन के हेलीपैड पर उतरे। इसके बाद वह सिफी कंपनी के डेटा सेंटर (Data Center) और एमओक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी (MOQ Software Company) का भी शुभारंभ, साथ ही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नए ऑफिस के भूमिपूजन में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के बड़े आईटी हब के रूप में विकसित हुआ है। यह क्षेत्र आज के युवा और वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है। आज का युवा अलग पहचान बना रहा है। मुख्यमंत्री ने कहाकि मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रदेश में 15 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव को जमीन पर उतारा है।

उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में ही नौकरी देने में हमने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों में कानून व्यवस्था तथा प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ाया है जिसके कारण उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूईंग बिजनेस से सिंगल विंडों के जरिए निवेशकों को राहत दी गई है। एमओयू मॉनीटनिंग के लिए निवेश सारथी पोर्टल से योजनाओं को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने उद्यमियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनकी सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्घ है जो निवेश उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है उसका उन्हें लाभ जरूर मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

सीफी कंपनी के डाटा सेंटर का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री इन कंपनियों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जो करीब 15,250 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इन निवेशों से 11,700 रोजगार के अवसर उत्पन्न होने का दावा किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीफी कंपनी का डेटा सेंटर का सेक्टर-132 के भूखंड संख्या-बी-11, 12 और 13 में बने डेटा सेंटर का लोकार्पण किया। कंपनी करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 700 लोगों को रोजगार देगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कंपनी करीब 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 3,000 लोगों को रोजगार प्रदान करेगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने सेक्टर-145 के भूखंड संख्या-ए-3 पर बनी सॉफ्टवेयर कंपनी का भी शुभारंभ किया जो 1,9800 वर्ग मीटर में फैली हुई है।

Noida News :

मुख्यमंत्री इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गए। यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस दौरे से उत्तर प्रदेश में निवेश और औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। Noida News :

नोएडावालों पर खूब सौगात बरसा रहे हैं बाबा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post