ग्रेनो प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य प्रभारी ने जारी किया नोटिस
Noida News : नोएडा । हाल ही में बोर्ड बैठक में डॉग पॉलिसी तय होने के बाद एक पालतू कुत्ते द्वारा एक बच्चे को काटने के बाद पहली बार कुत्ते के मालिक पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं कुत्ते के मालिक को इलाज का खर्च भी वहन करने के निर्देश दिए गए।
Noida News :
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ प्रेमचंद ने कुत्ते के मालिक को नोटिस भेजकर जुर्माने से अवगत कराया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के टॉवर नं- 7 के फ्लैट नंबर-1504 में रहने वाले कार्तिक गांधी पर यह जुर्माना लगाया गया है। उनको भेजे नोटिस में कहा गया है कि कार्तिक के पालतू कुत्ते ने सोसाइटी में ही रहने वाले रुद्रांश श्रीवास्तव पुत्र शिवम प्रियदर्शी को काट दिया था। इसलिए उन पर 10 हजार रूपये का अर्थदंड लगाया जाता है, जो नोटिस जारी होने के 7 दिनों के भीतर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खाते में जमा करा दिया जाए। वहीं नोटिस में कार्तिक गांधी को घायल रुद्राक्ष के इलाज का खर्च वहन करने के भी निर्देश दिए गए।