Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए अच्छी खबर है। शासन की ओर से किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बनाई गई हाई पॉवर कमेटी ने अब किसानों की जमीनों, मुआवजा, 10 फीसदी भूखंड तथा आबादी से जुड़े सभी डाटा संग्रहित कर लिए हैं। ये डाटा हाई पॉवर कमेटी के शीर्ष अफसरों को सौंपे जाएंगे।
Noida News
कई समस्याओं को लेकर हुई बैठक
नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में मेरठ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों से किसानों की मांगों को लेकर डाटा एकत्रित किया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के किसान 10 प्रतिशत भूखंड देने, आबादी का निस्तारण करने समेत कई समस्याओं को लेकर सालों से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं किसानों के धरनों को देखते हुए इस साल फरवरी महीने में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के हस्तक्षेप के बाद शासन स्तर पर एक मांगों को लेकर एक कमेटी गठित की गई थी। बोर्ड ऑफ रेवन्यू के हेड की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था। इसमें सदस्य मेरड मंडलायुक्त और गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी को बनाया गया है। कमेटी की मदद नोएडा-ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ करेंगे। इस कमेटी ने एक बार नोएडा प्राधिकरण दफ्तर आकर बैठक की। इसके बाद पिछले सप्ताह कलेक्ट्रेट में आकर किसानों से कमेटी ने बात की और उनकी मांगों को सुना।
दो घंटे तक चली बैठक
बुधवार को मेरठ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में हुई। मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में बैठक हुई। इसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के अलावा जिलाधिकारी भी मौजूद थे। कमेटी ने किसानों की मांगों से संबंधित प्राधिकरण नफा-नुकसान को लेकर डाटा एकत्रित किया। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। अब कमेटी के सदस्य इन तथ्यों की जानकारी कमेटी के हेड को देंगे।
Noida News
बड़ी खबर : यूपी में ठप्प हुआ परिवहन विभाग का सर्वर, नोएडा में भी रूका कामकाज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।