Saturday, 27 July 2024

कुणाल हत्याकांड में नया मोड़, पिता ने पुलिस पर लगाए कई संगीन आरोप

Noida News : नोएडा के रेस्टोरेंट कारोबारी के नाबालिग बेटे की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया…

कुणाल हत्याकांड में नया मोड़, पिता ने पुलिस पर लगाए कई संगीन आरोप

Noida News : नोएडा के रेस्टोरेंट कारोबारी के नाबालिग बेटे की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल परिजनों ने बेटे कुणाल शर्मा की हत्या का आरोप अब पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर लगया है। नोएडा के करोबारी ने अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग करते हुए नोएडा में ‘शिवा दा ढाबा’ चलाने वाले कृष्ण कुमार शर्मा पर कार्रवाई की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है।

मेरे भतीजे के साले को किया जा रहा टॉर्चर: परिजन

आपको बता दें कि नोएडा कारोबारी कृष्ण कुमार शर्मा ने पुलिस की तफ्तीश पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘मेरे भतीजे के साले सचिन को पुलिस ने थर्ड डिग्री देकर टॉर्चर दिया। अधिकारियों ने उसे इतना मारा की आखिरकार उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। मैं पूछना चाहता हूं पुलिस प्रशासन के जो प्रमुख कमिश्नर हैं उन्होंने इस पर क्या कार्रवाई की है। क्या दुख की इस घड़ी में कभी मेरे पास आए। हमारी मांग है कि जिन पुलिसवालों ने सचिन को थर्ड डिग्री दिया है उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने सचिन को कैमरों को बंद करने का आरोप लगा कर उसे मारा है जबकि मैंने बताया है कि जो हत्यारा मनोज हैं वही कैमरों का एडमिन था। मेरी गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ है जिसके जरिए मैं अपनी गाड़ी को कहीं भी बंद कर सकता हूं तो मेरे दिमाग में आया क्या मनोज इन कैमरों को बंद नहीं कर सकता। वो एडमिन था ये बात भी पुलिस को मैंने बताई थी।’

कुणाल के पिता का पुलिस पर आरोप

आपको बता दे कि इस मामले में नोएडा के मृतक कुणाल के पिता का कहना है कि, ‘मैंने पुलिस से कहा कि सचिन बच्चा है, नाबालिग है इसे इतना मत मारो, वो हत्या नहीं कर सकता फिर भी पुलिस ने उस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। नोएडा करोबारी ने कहा कि इस मामले में मनोज ही दोषी है। ऐसे में जो मेरे भतीजों और बच्चों के खिलाफ पुलिस कर रही है उस पर क्या कार्रवाई हुई।

Noida News

नोएडा कोरबारी कृष्ण कुमार बोले कि एसे पुलिसवालों को फूलों की माला पहनाई जा रही है।’ नोएडा करोबारी ने आगे कहा, ‘मैं अपने समाज के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि मैडम को माला पहनाई जा रही है उन्हें गुलदस्ता दिया जा रहा है ये मुझे अच्छी बात नहीं लगी। कमिश्नर ने ऐसा कौन सा काम किया है जिसके लिए हम इन्हें गुलदस्ता देकर खुश करें। नोएडा करोबारी ने दुख जताते हुए कहा कि मेरा तो बेटा चला गया, क्या पुलिस प्रशासन यही हमारा सुरक्षा कर रही है।’

नोएडा करोबारी कृष्ण ने कहा, ‘एक जिले में जहां 6 आईएएस हो, 22 पीसीएस हो, 6 हजार पुलिसकर्मी हो, वो हमारे बच्चे को बचाने में असमर्थ रहे। उस मां-बाप के दिल से पूछो जिनका बेटा छिन गया हो। ऐसे अधिकारियों को क्यों फूल -माला पहनाया जा रही है, जिनसे पीड़ित के कहने के बाद भी एक दोषी को नहीं पकड़ा जा रहा। अगर ये पीड़ित की सुन लेते तो कई परिवारों का बेटा आज जिंदा होता। ऐसे दोषियों को कभी माफ नहीं करना चाहिए, मैं इन अधिकारियों को भी दोषी मानता हूं।’

Noida News

कुणाल के पिता ने सीएम योगी से लगाई गुहार 

आपको बता दें कि नोएडा के मृतक कुणाल के पिता ने कहा, मुख्यमंत्री जी मैं हाथ जोड़ कर कह रहा हूं, मेरी समस्या सुनने के लिए बस दो मिनट का टाइम दे दो। मैं हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं, मैं एक मां की पीड़ा आपको सुनाना चाहता हूं। Noida News

हाईवे पर बंदूक के साथ रील बना रही थी लड़की, हुआ ये अंजाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post