Noida : नोएडा । प्राधिकरण का बकाया न देने पर दादरी तहसील के डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) आलोक गुप्ताा ने ग्रेटर नोएडा च वेस्ट स्थित मेफेयर रेजीडेंसी प्रोजेक्ट का कार्यालय सील कर दिया। यह कार्यालय मैसर्स सुपर सिटी डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का है। इस पर रेरा का 21757390 की धनराशि बकाया थी। वहीं पास में दूसरे टॉवर पर स्थित कार्यालय को सील नहीं किया गया। यहीं पर बिल्डर स्वयं बैठते हैं।
मालूम हो कि दादरी तहसील के 10 बड़े बकायेदारों में सुपरसिटी डवलपर्स का नाम शामिल है। दादरी तहसील के रिकार्ड के मुताबिक सुपरटेक लिमिटेड पर 1112253069 रूपए, लॉजिक्स सिटी डवलपर्स पर 288030985, मेस्कॉट होम्स प्रा0लि0 पर 206282283, लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0 पर 137833333, रूद्रा बिल्डवेल होम्स पर 116577585, सनवल्र्ड रेजीडेंसी प्रा0लि0 पर 113549894, गायत्री हॉस्पीटेलटी एंड रियलकॉन लिमिटेड पर 102852233, अंतरिक्ष इंजीनियर्स लिमिटेड पर 27980174 तथा पंचशील बिल्डटेक प्रा0लि0 पर 15173705 रूपए की देनदारी है।