Saturday, 18 May 2024

Noida News : नोएडा के ये युवक बनना चाहते थे जल्दी अमीर, बस कर बैठे एक बड़ी गलती

Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। डिलीवरी बॉय की नौकरी छूटने के बाद तीन युवकों ने जल्द अमीर बनने…

Noida News : नोएडा के ये युवक बनना चाहते थे जल्दी अमीर, बस कर बैठे एक बड़ी गलती

Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। डिलीवरी बॉय की नौकरी छूटने के बाद तीन युवकों ने जल्द अमीर बनने के लिए अपराध के रास्ते पर कदम रख दिया। आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तीनों युवकों ने लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। योजना के तहत तीनों युवकों ने ऑनलाइन कैब बुकिंग कर ड्राइवर को बंधक बनाकर कार व नगदी लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की इस घटना का थाना बिसरख पुलिस ने महज 48 घंटों में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से लूटी गई कार, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, नकदी, तमंचा, कारतूस व बरामद किए हैं।

Noida News in hindi

सेंट्रल जोन के एडीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि थाना बिसरख प्रभारी अनिल राजपूत ने चिपियाना गांव से एक मूर्ति की तरफ आने वाले रोड से लूटी गई कार में सवार तरुण पुत्र हाकिम सिंह व चंद्र प्रकाश उर्फ चिंटू पुत्र ऐदल सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कैब लूट की योजना बनाई थी। योजना के तहत उन्होंने गत 13 अगस्त को इटेडा गोल चक्कर से मथुरा वृंदावन के लिए ऑनलाइन औरा कैब बुक की थी। तीनों कैब के जरिए मथुरा वृंदावन गए।

Read More – Gorakhpur News: शादी का झांसा देकर एक साल से किशोरी की जिंदगी करता रहा बर्बाद, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार

कार ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटा

मथुरा पहुंचने पर उन्होंने ड्राइवर को दोबारा नोएडा जाने की बात कही। मथुरा वृंदावन से वापस लौटते समय रात्रि में करीब 9:30 बजे परी चौक पर उन्होंने ड्राइवर को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर के दो मोबाइल, फोन, स्मार्ट वॉच लूट ली। हथियारों के बल पर उन्होंने ड्राइवर के बैंक खाते से 14239 रुपये भी ऑनलाइन अपने तीसरे साथी के खाते में ट्रांसफर करा लिए। बंधक ड्राइवर को सुनसान जगह फेंक कर और कार लेकर रफूचक्कर हो गए थे। लूट के बाद उन्होंने कार को पार्किंग में खड़ा कर दिया था।

एडीसीपी ने बताया कि पीड़ित कार चालक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की तो लुटेरों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे। पकड़े गए दोनों लुटेरों ने पूछताछ में बताया कि वह डिलीवरी बॉय का काम करते थे। हाल ही में दोनों की नौकरी छूट गई थी। पैसों की तंगी के कारण उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए बदमाशों के फरार साथी की पुलिस तलाश कर रही है। Noida News

Noida News : आपका एक कदम बचा सकता है आपको ढेरों मुसीबतों से, पैसा भी रहेगा सुरक्षित

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post