Thursday, 16 January 2025

Noida News : व्यापारियों ने बांटे कपड़े के बैग

Noida : नोएडा । एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक  (single use plastic) पर बैन होने के बाद उत्तर प्रदेश…

Noida News : व्यापारियों ने बांटे कपड़े के बैग

Noida : नोएडा । एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक  (single use plastic) पर बैन होने के बाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाया गया। इस दौरान कपड़े से बने बैग (Bag) का वितरण किया गया।

बैग (Bag)वितरण में शामिल समाजसेवियों ने सेक्टर-9 की (Sector-9) कई दुकानों पर जाकर कपड़े के बैग दिए। इसके साथ ही मार्केट में काम करने वाले महिला और पुरुषों को भी बैग बाटें। इस अभियान के दौरान उन्होंने दुकानदारों और लोगों से अपील की कि, अब वह सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें।

इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एनसीआर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ( Sunil Gupta) ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के तहत हम 2 महीने में 10 हजार  (10 thousand) कपड़े के बैग नोएडा (Noida) के विभिन्न मार्केट्स में वितरित किए जाएंगे।

इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला सलाहकार राजीव गोयल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग, महासचिव सुधीर चंद पोरवाल, अमित अग्रवाल, मनोज गुप्ता, शक्ति बक्शी, महिपाल सिंह, सत्यवली, राजीव शर्मा, विक्रम सेठी, राहुल भाटिया,दिनेश तिवारी समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

Related Post