Sunday, 22 December 2024

Noida News : स्वच्छता को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

Noida News : नोएडा। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में नोएडा को प्रथम स्थान दिलाने के उददेश्य से आज शहर के सभी आरडब्ल्यूए,…

Noida News : स्वच्छता को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

Noida News : नोएडा। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में नोएडा को प्रथम स्थान दिलाने के उददेश्य से आज शहर के सभी आरडब्ल्यूए, फोनरवा तथा विभिन्न संगठनों की कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया गया। सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में प्राधिकरण के अधिकारियों ने साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। वहीं उनसे इस कार्य में सकारात्मक पहल तथा भागीदारी करने एवं प्राधिकरण का सहयोग करने की अपेक्षा की गई। खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम चल रहा था।

Noida News :

इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एस.पी. सिंह, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, जनस्वास्थ्य विभाग खंड-। के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, खण्ड-2 के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा, फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ठा. एन.पी. सिंह, सेक्टर-27 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजीव गर्ग, सेक्टर-4 के अध्यक्ष अनिल खन्ना, सेक्टर-12 एवरग्रीन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पुनीत शुक्ला समेत फोनरवा तथा विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Related Post