Friday, 10 January 2025

मां के शव को सूटकेस में लेकर प्रयागराज पहुंचा बेटा, हरियाणा में की थी हत्या

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक मां की…

मां के शव को सूटकेस में लेकर प्रयागराज पहुंचा बेटा, हरियाणा में की थी हत्या

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक मां की हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में भरकर संगम में फैंकने के लिए पहुंचा था। प्रयागराज पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Prayagraj News

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी युवक से पता चला है कि उसने मां की हत्या चंद रुपयों की खातिर की है। हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरकर संगम में फैंकने के लिए पहुंचा था, कि तभी पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोककर पूछताछ की तो वह घबरा गया। फिलहाल पुलिस ने सूटकेस में रखे शव को कब्जे में लेकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

मां के शव को ठिकाने लगाने पहुंचा प्रयागराज

जानकारी के अनुसार बिहार के गोपालगंज निवासी हिमांशु (20) अपनी मां प्रतिमा देवी (42) के साथ हरियाणा के हिसार में अपनी बहन के ससुराल गया था। 13 दिसंबर को हिमांशु ने मां से 5000 रुपये मांगे तो, मां ने पैसे नहीं दिए। जिस पर तैस में आकर हिमांशु ने मां की गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद हिमांशु शव को ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़ा। उसने मां के शव को सूटकेस में भरकर हिसार स्टेशन से ट्रेन से गाजियाबाद आया। इसके बाद वहां से दूसरी ट्रेन पकड़कर प्रयागराज पहुंच गया।

Prayagraj News पुलिस ने बेटे को किया गिरफ्तार

दारागंज पुलिस ने आरोपी को सूटकेस समेत गिरफ्तार कर लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं आरोपी युवक को दारागंज पुलिस ने जेल दिया है।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

मामले में जानकारी देते हुए प्रयागराज नगर पुलिस उपायुक्त दीपक भूकर ने बताया कि हिमांशु ने अपनी मां प्रतिमा देवी से 5 हजार रुपये मांगे थे। जिसे देने से मां ने इनकार कर दिया था। इसके बाद हिमांशु ने गुस्से में मां की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को सूटकेस में डालकर ट्रेन से प्रयागराज पहुंच गया। हिमांशु सूटकेस लेकर इधर-उधर टहल रहा था। जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ, तो उससे पूछताछ की गई। लेकिन वो कोई सटीक जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में पुलिस ने जब पूछा कि सूटकेस में क्या है तो वो सकपका गया और डर गया। जब पुलिस ने उससे सूटकेस खोलने के लिए कहा तो वो आनाकानी करने लगा।

Chanakya Niti : जिंदगी में सोच समझ कर ही करने चाहिए ये दो काम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post