Trade Fair 2023: 14 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे भारत के सबसे बढे व्यापार मेले ‘इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर’ का आज अंतिम दिन है।
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हर रोज़ 30 से 40 हजार लोग पहुंच रहे थे। रविवार के दिन रिकॉर्ड तोड़ क्राउड देखने को मिला। रविवार को 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस मेले में शॉपिंग की। बता दें कि आज मेले का आखिरी दिन है और उम्मीद जताई जा रही है कि आज रविवार से भी ज्यादा लोग मेले में आए होंगे। बता दें यह ट्रेड फेयर 110,000 वर्ग मीटर में आयोजितकिया गया है।
Trade Fair में मिलेगा राजस्थान को अवार्ड:
मेले में राजस्थान के प्रदर्शन को देखते हुए उसे अवॉर्ड दिया जाएगा। बता दें कि आज शाम प्रगति मैदान में लगे राजस्थान पवेलियन को अवार्ड दिया जाएगा, क्योंकि यह स्टॉल अकेले ही 50 लाख से ज्यादा के प्रोडक्ट बेचने में कामयाब रहा है। गौरतलब है कि यह अवॉर्ड सेरेमनी म्यूजिकल फाउंटेन स्टेज पर होगी और पवेलियन निदेशक दिनेश सेठी इस अवॉर्ड को प्राप्त करेंगे।
Trade Fair 2023 की थीम वसुधैव कुटुंबकम रखी गई थी। मेले में भारत के 28 राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश, ओमान, मिस्र, अफगानिस्तान, और संयुक्त अरब अमीरात समेत 13 देशों के इंटरनेशनल स्टॉल भी लगे थे। बता दें कि इस बार का ट्रेड फेयर अब तक का सबसे बड़ा व्यापार मेला होने की उम्मीद है, क्योंकि इसमें 3500 से ज्यादा प्रदर्शक अपने प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाने पहुंचे थे । इस ट्रेड फेयर में बिहार और केरल भागीदार राज्यों का रोल अदा कर रहे हैं, जबकि दिल्ली, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश फोकस राज्य हैं। गौरतलब है कि यह ट्रेड फेयर साल 1980 में पहली लगाया गया था और तब से हर साल लगाया जाता है।