Saturday, 29 June 2024

एल्विश ने आरोपों को बताया बेबुनियाद, कहा, 1 प्रतिशत भी सच्चाई तो जेल जाने को हूं तैयार

Elvish Yadav News : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपने खिलाफ लगाए गए सभी…

एल्विश ने आरोपों को बताया बेबुनियाद, कहा, 1 प्रतिशत भी सच्चाई तो जेल जाने को हूं तैयार

Elvish Yadav News : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एक वीडियो पोस्ट में एल्विश ने कहा कि उन पर लगाए एक भी आरोपों में एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है। अगर एक भी आरोप साबित होते हैं तो वह जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।

Elvish Yadav News

मीडिया खबरों की मानें तो एल्विश के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है। एल्विश यादव पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सापों की तस्करी की है। वह इनके जहर का इस्तेमाल करते हैं। भाजपा सांसद व पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश को गिरफ्तार करने की मांग की हैं। रिपोर्टस के मुताबि, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए गए हैं।

इन आरोपों पर एल्विश ने कहा, मैं सुबह उठा तो देखा कैसी कैसी खबरें मेरे खिलाफ चल रही हैं। पूरी मीडिया में ये खबर फैल गई है कि एल्विश यादव गिरफ्तार हो गया। एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए…मेरे खिलाफ जितने भी आरोप लगे हैं, सारे बेबुनियाद हैं। सारे फर्जी हैं। एक प्रतिशत भी इनमें सच्चाई नहीं है।

एल्विश ने वीडियो पोस्ट में कहा कि मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। ओटीटी बिग बॉस  के विजेता ने आगे कहा कि मैं यूपी पुलिस, यूपी प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं कि मेरी इसमें एक पर्सेंट भी संलिप्त होने के सबूत मिलते हैं तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।

एल्विश यादव ने मीडिया से फर्जी खबरें न चलाने की अपील की। एल्विश ने कहा कि मैं मीडिया से अपील करता हूं कि जब तक आपके पास कोई ठोस सबूत ना हों, कृपया करके मेरा नाम खराब ना करें। जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं, इनसे मेरा दूर-दूर तक कोई लेनादेना नहीं है। अगर ये साबित होते हैं तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।

Big Breaking : बिग बॉस विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव निकला शातिर अपराधी, चलाता है गैंग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post