Monday, 2 December 2024

एमिटी स्कूल को मिला धमकी भरा ईमेल, मचा हड़कंप

Bomb Threat in Delhi School : सोमवार (12 फरवरी) को दिल्ली के साकेत स्थित एमिटी स्कूल में बम धमाके की…

एमिटी स्कूल को मिला धमकी भरा ईमेल, मचा हड़कंप

Bomb Threat in Delhi School : सोमवार (12 फरवरी) को दिल्ली के साकेत स्थित एमिटी स्कूल में बम धमाके की धमकी मिलने के हड़कंप मच गया। दरअसल स्कूल में सुबह करीबन 9 बजे धमकी भरा मेल मिल मिला। जिसे पढ़ कर सभी के होश उड़ गए। धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन हरकत में आ गया और उसी समय स्कूल परिसर को पूरी तरह से खाली कराया गया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर बम स्क्वॉड और फायर की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।

मेल में मांगे थे पैसे

स्कूल को मिले मेल में कहा गया था कि स्कूल को 13 फरवरी को बम से उड़ा देंगे। इसके साथ ही पैसे भी मांगे गए हैं। वहीं बम स्क्वॉड के पहुंचने के बाद पूरे स्कूल की चेकिंग की गई। अब तक स्कूल में बम स्क्वॉड को कुछ नहीं मिला है। वहीं पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।

पहले भी मिल चुकी है स्कूल को धमकियां

आपको बता दें इससे पहले भी दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हाल ही में 2 फरवरी को दिल्ली के आरके पुरम में स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से जल्दी से पूरे स्कूल परिसर को खाली करवा लिया गया था। इसके साथ ही इस बात की सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर पूरी स्कूल को चेक किया, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला था। वहीं इससे पहले आर के पुरम के ही एक और स्कूस को पिछले साल सितंबर के महीने में धमकी भरा मेल मिला था। वहीं अब एमिटी को भी ऐसे ही धमकी भरा मेल मिल है।

बिग ब्रेकिंग न्यूज: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री ने छोड़ी पार्टी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post