Saturday, 27 July 2024

अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के साथ पहली बार किया प्रचार,कहा ये तो झांसी की रानी है

Delhi News : शराब घोटाला मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार चुनाव…

अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के साथ पहली बार किया प्रचार,कहा ये तो झांसी की रानी है

Delhi News : शराब घोटाला मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं । अरविंद केजरीवाल जिस वक्त जेल में थे उस वक्त उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल जनता के सामने आई थी और उन्होंने कुछ समय के लिए चुनाव प्रचार की कमान भी संभाली थी । उन्होंने आप पार्टी के प्रत्याशियों के लिए रोड शो भी किया था । हालांकि केजरीवाल के जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार में कम नजर आ रही थी, लेकिन स्वाति मालीवाल के घटनाक्रम के बाद पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ प्रचार करते नजर आए।

पत्नी सुनीता को बताया झांसी की रानी

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से कहा कि जब मैं जेल में था तो सुनीता ने चुनाव की कमान संभाल ली थी। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता को झांसी की रानी बताया । उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि आज मैं अपनी पत्नी को अपने साथ लाया हूं । सुनीता ने मेरे जेल जाने पर सब कुछ संभाल लिया था । जब मैं जेल में था तो वह मुझे जेल में मिलने आती थी । मैं उनसे दिल्ली की जनता के बारे में पूछता था और उनके जरिए आप लोगों को संदेश भी भेजता था । सुनीता झांसी की रानी है । अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर में चुनाव प्रचार कर रहे थे ।Delhi News

Delhi News

पत्नी सुनीता को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी !

अरविंद केजरीवाल के साथ सुनीता केजरीवाल ने भी जनता को संबोधित किया और लोगों से आप पार्टी को वोट करने को कहा ताकि उनके पति को फिर जेल न जाना पड़े। सुनीता ने कहा कि “आप लोगों के आशीर्वाद से मेरे पति आज हमारे साथ हैं । भगवान भी उनकी मदद करता है जो सही काम करते हैं,अगर आप लोग चाहते हैं कि मेरे पति फिर जेल न जाए तो आप 25 मई को आप पार्टी के लिए ही मतदान करें” । आपको बता दे अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी हुई है । अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए जमानत दी गई थी । कोर्ट का आदेश है कि 2 जून को उन्हें वापस जेल जाना होगा। अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली की जनता से पूर्ण राज्य बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर मैं सत्ता में दोबारा वापस आऊंगा तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाऊंगा । साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “4 जून को मोदी जी की सरकार नहीं बनेगी। हर कहीं लोग बीजेपी से गुस्से में है , बीजेपी से नाराज हैं क्योंकि बीजेपी के राज में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। लोगों ने अब बीजेपी को बाहर करने का मन बना लिया है । 4 जून से अच्छे दिन आने वाले हैं मोदी जी जाने वाले हैं” । दिल्ली के शाहदरा में दूसरी चुनावी सभा में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी अपने विरोधियों के लिए बुरी भाषा का इस्तेमाल करते हैं,उन्होंने शरद पवार जैसे 84 साल के बुजुर्ग नेता के लिए भी बुरी भाषा का इस्तेमाल किया है। मोदी जी 74 साल के हैं उन्हें अपने से बुजुर्ग शरद पवार जी की इज्जत करनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कौंडली,त्रिलोकपुरी और जंगपुरा में रोड शो किया । वह पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के आप पार्टी की उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए प्रचार कर रहे थे।Delhi News

बड़ी भूल के बाद पश्चाताप के लिए भाजपा नेता ने किया उपवास

Related Post