Delhi News : अरविंद केजरीवाल के सरेंडर करने की तारीख नजदीक आ गई है। एक बार फिर जेल जाने से पहले केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को भावुक संदेश दिया है। लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 21 दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी जो जमानत अब खत्म होने वाली है और उन्हें 2 जून को कोर्ट में सरेंडर करना है।
2 जून को वापस जाना होगा जेल
हालांकि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी जमानत अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट में फिर से अपील की थी। उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाए जाने की अपील की थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया । अब उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा और वापस तिहाड़ जेल जाना होगा। लेकिन तिहाड़ जेल जाने से पहले उन्होंने दिल्ली की जनता के नाम एक भावुक संदेश दिया है
।Delhi News
जेल में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया
अरविंद केजरीवाल ने कहा “मुझे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार करने के लिए 21 दिन की मोहलत दी थी, कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं परसों मुझे सरेंडर करना है। परसों मैं वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा मुझे नहीं पता कि इस बार यह लोग मुझे कितने दिन जेल में रखेंगे पर मेरे हौसले बुलंद है। देश को तानाशाही से बचाने के लिए मैं जेल जा रहा हूं। इतने दिनों तक शुगर इतनी हाई रहे तो किडनी खराब हो जाती है। पता नहीं यह लोग क्या चाहते थे । इन्होंने ऐसा क्यों किया । जेल में 50 दिन था इन 50 दिनों में जेल में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया जेल से छूटने के बाद भी वजन नहीं बढ़ रहा । डॉक्टर कह रहे हैं कि यह शरीर में किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है । कई टेस्ट करवाने की जरूरत है । मेरे यूरिन में भी कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो गया है परसों में सरेंडर करूंगा सरेंडर करने के लिए दोपहर लगभग 3:00 बजे घर से निकलूंगा इस बार हो सकता है यह मुझे और प्रताड़ित करें लेकिन मैं झुकूंगा नहीं । आप अपना ख्याल रखना मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती है । आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा । मैं बेशक आपके बीच में नहीं रहूंगा लेकिन आप चिंता मत करना आपके सारे काम चलते रहेंगे मैं चाहे जहां रहूं दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा ।” Delhi News
मुझे परसों सरेंडर करना है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया – CM @ArvindKejriwal l LIVE https://t.co/9TjcgJnuV6
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) May 31, 2024
सरकारी नौकरी को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला