Saturday, 4 January 2025

दिल्ली में बड़ी चुनावी घोषणाएं करेगी भाजपा, PM कल फूंकेंगे बिगुल

Delhi Assembly Election 2025 : नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पारा ऊपर चढ़ गया है।…

दिल्ली में बड़ी चुनावी घोषणाएं करेगी भाजपा, PM कल फूंकेंगे बिगुल

Delhi Assembly Election 2025 : नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पारा ऊपर चढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल शुक्रवार को फूंकेंगे। सूत्रों के मुताबिक भाजपा दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी चुनावी घोषणा कर सकती है। प्रधानमंत्री कल रोहिणी के जापानी पार्क में रैली को संबोधित करेंगे और दिल्ली के विकास की कार्ययोजना पेश करते हुए 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं, प्रधानमंत्री की दूसरी रैली पांच जनवरी को पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में प्रस्तावित है।

भाजपा के सूत्रों के मुताबिक भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी चुनावी घोषणाओं के साथ उतरेगी। सूत्रों के मुताबिक भाजपा (BJP) अपने घोषणा-पत्र में दिल्ली वासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 20 हजार लीटर मुफ्त स्वच्छ पानी, महिलाओं व छात्रों और बुजुर्गों के लिए फ्री बस सेवा के अलावा दिल्ली में लाड़ली योजना और झुग्गीवासियों को पक्के मकान देने की घोषणा कर सकती है।

delhi assembly election 2025

इस मौके पर प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला-कुंडली लाइन का शिलान्यास और दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे के शुभारंभ के साथ ही दिल्ली को जाम व प्रदूषण मुक्त करने के लिए चार मुख्य प्रोजेक्टों से अवगत कराएंगे। भाजपा जनसभाओं में भारी भीड़ जुटाने की तैयारी में है।

मंडल अध्यक्षों को कम से कम दो बसें भरकर लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चांदौलिया और रामवीर सिंह बिधूड़ी को रैली आयोजित करने के लिए प्रभारी बनाया गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि रैलियों में मोदी की गारंटी की घोषणा होगी।

Delhi Assembly Election 2025 :

राजधानी में झुग्गीवासियों के लिए भी खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से वजीरपुर में बनाए गए 1645 स्वाभिमान फ्लैट की चाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अशोक विहार के झुग्गीवासियों को सौंपेंगे। यह कदम दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की रणनीतिक योजना का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

सावरकर के नाम पर कॉलेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दो नए दिल्ली विश्वविद्यालय परिसरों के साथ-साथ वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं। विश्वविद्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह कॉलेज नजफगढ़ में सावरकर कॉलेज 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा। इसे 2021 में डीयू की कार्यकारी परिषद ने मंजूरी दी थी। Delhi Assembly Election 2025

नए साल में जेवर को मिला पहला राजकीय महाविद्यालय 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post