Delhi Chunav 2025 : अब दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपने तरकश से तीर छोड़ने शुरू कर दिए है। इसमें सबसे आगे आम आदमी पार्टी की सरकार नजर आ रही है। एक बार फिर आप ने एक और बड़ी घोषणा कर दी। दिल्ली की आप सरकार ने कहा कि चुनाव जीतने पर दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। कल मंगलवार से इसके रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगी। केजरीवाल ने इस घोषणा को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखते हुए साझा किया कि आज एक और बड़ी घोषणा करूंगा, जिससे दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे।
केजरीवाल कल हनुमान मंदिर से करेंगे रजिस्ट्रेशन शुरू
केजरीवाल ने कहा मैं तो कल से रजिस्टेशन शुरू करने जा रहा हूं, और उम्मीद करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सरकारें भी अपने-अपने राज्यों में पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान के लिए ऐसी योजनाएं लागू करेंगी। केजरीवाल ने कहा कि मैं कल मंगलवार को कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करुंगा। इसके बाद हमारे विधायक दिल्ली के सभी मंदिरों में और गुरुद्वारों में जाकर पुजारियों और ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर देंगे।
योजना रोकने पर और बढ़ जाएगा पाप
केजरीवाल ने कहा कि वैसे तो भाजपा वालों ने बहुत से पाप किए हैं, लेकिन कल से शुरू होने वाले पुजारियों और ग्रंथियों की योजना को रोकने से उनका पाप और बढ़ जाएगा। भगवान भी नाराज होंगे क्योंकि पुजारी, भगवान और भक्त के बीच में सेतु का काम करते हैं और हमारी प्रार्थनाओं को भगवान तक पहुंचाते हैं। अगर इनको तंग करोगे तो इनके मन से बद्दुआ ही निकलेगी। आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि इसलिए मेरी भाजपा से हाथ जोड़कर विनती है कि जैसे उन्होंने पुलिस भेजकर और फर्जी केस करके महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाए। उसी तरह पुजारियों और ग्रंथियों की इस योजना को रोकने की कोशिश न करें, नहीं तो पाप लगेगा। उनका रजिस्ट्रेशन सुचारु रूप से होने दें।
दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की कीमत का अंदाजा भी नहीं लगा सकता कोई
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।