Saturday, 18 January 2025

दिल्ली में सरकारी नौकरी के लिए शुरू हुई फ्री कोचिंग सुविधा, ये है जरूरी योग्यता

Delhi Free Coaching Yojana : देश के हर राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए कई…

दिल्ली में सरकारी नौकरी के लिए शुरू हुई फ्री कोचिंग सुविधा, ये है जरूरी योग्यता

Delhi Free Coaching Yojana : देश के हर राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें दिल्ली सरकार भी पीछे नहीं है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं की मदद के लिए साल 2019 में जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शुरूआत की थी। जिसका मकसद दिल्ली में रह रहे कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों की मदद करना है। दिल्ली में शुरू की गई इस योजना का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों को इंजीनिरिंग, मेडिकल और सिविल सेवा की तैयारी करने वाले युवाओं को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाती है।

क्या है दिल्ली फ्री कोचिंग जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ?

दिल्ली फ्री कोचिंग योजना के तहत आर्थिक रूप से वंचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से आने वाले उम्मीदवार जो UPSC, SSC, JEE, NEET,CAT,CLAT, BANKING EXAMS, RAILWAY EXAMS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें निजी संस्थानों से मुफ्त कोचिंग दिलाई जाती है। इन उम्मीदवारों को मुफ्त कोचिंग के साथ-साथ परिवहन का खर्च भी दिया जाता है। राजधानी दिल्ली में शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 2,500 रूपये की स्कालरशिप आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। यह योजना छात्राओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

दिल्ली फ्री कोचिंग जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का क्या है उद्देश्य ?

दिल्ली फ्री कोचिंग का उद्देश्य राजधानी में रहने वाले अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति के उन उम्मीदवारों की मदद करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। और मंहगी फीस होने की वजह से कोचिंग संस्थानों में पढ़ नहीं पाते हैं। इस योजना की मदद से उन उम्मीदवारों को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाती है। जिससे उन उम्मीदवारों की शिक्षा में किसी भी तरह की रूकावट न आ सके।

योजना के अंदर आने वाली कोचिंग कौन-कौन सी है ?

दिल्ली फ्री कोचिंग के अंतर्गत देश में हर साल आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के ग्रुप ए और ग्रुप बी, कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और विभिन्न न्यायिक सेवाओं आती है। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित ग्रुप ए और ग्रुप बी की परीक्षा, बैंक, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) को भी इसमें शामिल किया गया है। इसके साथ ही आईआईटी (IIT), मेडिकल, कैट (CAT), क्लैट (CLAT) और इस तरह की अन्य प्रतियोगिता परीक्षाएं भी दिल्ली फ्री कोचिंग का हिस्सा है।

दिल्ली फ्री कोचिंग के लिए जरूरी दस्तावेज़

  1. आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  2. आवेदक ने 10 वी तथा 12 वी की परीक्षा दिल्ली से ही अच्छे अंक से उत्तीर्ण होनी चाहिए |
  3. आधार कार्ड
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. राशन कार्ड
  9. पासपोर्ट साइज फोटों

कैसे करें जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन ?

दिल्ली में रहने वाले SC और ST वर्ग के वह उम्मीदवार जो दिल्ली फ्री कोचिंग का लाभ लेना चाहते हैं, वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना रजिस्ट्रेशम करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार कार्ड नंबर आदि भर दें। इसके बाद पंजीकरण फॉर्म को ऑनलाइन सब्मिट कर दीजिए।

अगर आप ऑफलाइन दिल्ली फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले जिस कोचिंग सेंटर से आप कोचिंग लेना चाहते हैं वहीं जाकर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले लें। इसके बाद फॉम को भर ले। फॉम भरने के बाद सभी बताएं गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी को फॉम के साथ अटैच करे और कोचिंग सेंटर में जाकर उसे जमा करवा दें। इसके बाद आपको एक प्रवेश परीक्षा में सफल होना पड़ेगा । जिसके बाद आप इस कोचिंग का लाभ ले सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post