दिल्ली में फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट वाली कार के साथ महिला गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार है। जो कि विदेशी एंबेसी की फर्जी नंबर प्लेट लगी इनोवा कार लेकर राजधानी के हाई सिक्योरिटी और डिप्लोमैटिक इलाकों में लगातार आवाजाही कर रही थी। उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।

Fake embassy number plates in Delhi
दिल्ली में फर्जी दूतावास प्लेट का खुलासा (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar23 Jan 2026 08:15 PM
bookmark

राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो विदेशी एंबेसी की फर्जी नंबर प्लेट लगी इनोवा कार लेकर राजधानी के हाई सिक्योरिटी और डिप्लोमैटिक इलाकों में लगातार आवाजाही कर रही थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला कई विदेशी दूतावासों और संवेदनशील क्षेत्रों में बार-बार जाती थी। गणतंत्र दिवस से पहले हुई यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

वसंत विहार में जाल बिछाकर पकड़ा

पुलिस को इनपुट मिला था कि एक संदिग्ध महिला वसंत विहार इलाके में एंबेसी नंबर प्लेट वाली इनोवा में घूम रही है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम ने इलाके में निगरानी शुरू की। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ई-ब्लॉक से बी-ब्लॉक की ओर बढ़ी और स्ट्रीट बी-5 में एक इनोवा कार खड़ी मिली।

पुलिस ने मौके पर जाल बिछाया और निगरानी जारी रखी। दोपहर करीब 3:10 बजे एक महिला कार के पास पहुंची, चाबी से कार खोली और ड्राइविंग सीट पर बैठ गई। जैसे ही वह कार स्टार्ट करने लगी, पुलिस टीम ने उसे रोककर पूछताछ शुरू कर दी।

खुद को एंबेसी प्रतिनिधि बताकर करती रही गुमराह

पुलिस के मुताबिक, महिला ने पूछताछ के दौरान खुद को विदेशी एंबेसी की प्रतिनिधि बताया, लेकिन वह न तो एंबेसी का नाम बता सकी और न ही वाहन से जुड़े वैध दस्तावेज दिखा सकी। इसके बाद महिला और कार को एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल, सनलाइट कॉलोनी लाया गया, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की गई।

नंबर प्लेट बदलकर रची साजिश

बता दें कि पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रही थी। आरोपी ने बताया कि उसने नवंबर 2024 में यह इनोवा कार एक विदेशी एंबेसी से खरीदी थी, लेकिन वाहन को अपने नाम पर रजिस्टर नहीं कराया। इसी मामले में संबंधित एंबेसी ने उसके खिलाफ चाणक्यपुरी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद आरोपी ने एंबेसी की असली नंबर प्लेट हटाकर वैसी ही दिखने वाली फर्जी नंबर प्लेट बनवा ली। फर्जी प्लेट पर 144 CD 54 लिखा हुआ था, जो राजनयिक वाहनों की तर्ज पर तैयार किया गया था। पुलिस का कहना है कि उसका मकसद जांच से बचना और बिना रोकटोक हाई सिक्योरिटी इलाकों में आना-जाना करना था।

कार से एक और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इनोवा कार के अंदर से एक अन्य विदेशी एंबेसी की फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपी महिला एक से ज्यादा फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह की गतिविधियों के पीछे किसी बड़े मकसद से इनकार नहीं किया जा सकता। दिल्ली पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318, 319, 337, 336, 340 और 61(2) के तहत केस दर्ज किया है।

आरोपी का प्रोफाइल भी जांच के घेरे में

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला असम की स्थायी निवासी है और गुवाहाटी में रहती है। वह स्नातक है। महिला खुद को पिछले चार वर्षों से एक राजनीतिक दल की ऑल इंडिया सेक्रेटरी बताती है। आरोपी ने दावा किया है कि वह वर्ष 2023-24 में एक विदेशी एंबेसी में कंसल्टेंट के रूप में एक साल तक काम कर चुकी है और उसे हर महीने करीब 1.5 लाख रुपये का भुगतान मिलता था। इसके अलावा, उसने मेघालय स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में स्पोर्ट्स गाइड के तौर पर काम करने की बात भी कही है। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल महिला विदेशी छात्रों, खासकर अफ्रीकी देशों के छात्रों को यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कंसल्टेंसी दे रही थी और प्रति छात्र फीस वसूलती थी।

मोबाइल जब्त, संपर्कों की जांच तेज

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर छह दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है और डेटा की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि महिला के संपर्कों और गतिविधियों की हर एंगल से जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि कहीं वह किसी संगठित गिरोह या देश विरोधी गतिविधि से तो नहीं जुड़ी थी।

पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया

पुलिस ने आरोपी के पास से इनॉवा कार, फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट लगी कार, दो अतिरिक्त फर्जी नंबर प्लेट, एक मोबाइल फोन और वाहन से जुड़े बिक्री दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए यह मामला बेहद संवेदनशील है और जरूरत पड़ने पर अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी जांच में शामिल किया जा सकता है।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बदला मौसम, ठंड बढ़ी, उत्तम नगर में घंटों बिजली गुल

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तेज ठंड, बारिश और घने बादलों के साथ दिन की शुरुआत हुई। उत्तम नगर इलाके में सुबह से कई स्थानों पर 8 से 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली कटौती के कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Including Uttam Nagar
उत्तम नगर समेत कई इलाकों में घंटों अंधेरा (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar23 Jan 2026 01:39 PM
bookmark

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तेज ठंड, रुक-रुककर हो रही बारिश और घने बादलों के साथ दिन की शुरुआत हुई। बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं जगह-जगह जलभराव और लंबे समय तक बिजली कटौती से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह बदलाव देखने को मिला है। इसके प्रभाव से दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहे और हल्की से मध्यम बारिश होती रही।

उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी के आसार

बता दें कि IMD ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 23 जनवरी को कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। वहीं पंजाब में भी हल्की बारिश दर्ज किए जाने के आसार हैं।

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, जनजीवन प्रभावित

बता दें कि शुक्रवार तड़के हुई बारिश का असर दिल्ली के कई हिस्सों में देखने को मिला। बुराड़ी, अलीपुर, बवाना, रोहिणी, बादली, उत्तम नगर, मॉडल टाउन, आजादपुर, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिमी विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, नजफगढ़, द्वारका और कंझावाला सहित कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आंधी-तूफान और तेज हवाओं की चेतावनी

बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले समय में तेज हवाओं और आंधी-तूफान की भी संभावना जताई है। इसे देखते हुए लोगों को खुले इलाकों और कमजोर संरचनाओं से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही बारिश और हवाओं के कारण यातायात व्यवस्था और बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका भी जताई गई है।

उत्तम नगर में 8 घंटे तक बिजली गुल

बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में सुबह से कई स्थानों पर 8 से 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली कटौती के कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और सरकार से जल्द समाधान की मांग की। 

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली के 66 मोहल्लों में मंडरा रहा बड़ा संकट, आपका इलाका तो शामिल नहीं

दिल्ली में पानी की किल्लत ने 66 मोहल्लों को प्रभावित किया है। यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़कर 6 पीपीएम हो गया है। मुनक नहर की रिपेयरिंग के कारण दिल्ली को पानी की आपूर्ति आधी मिल रही है। हैदरपुर, द्वारका, नांगलोई, बवाना और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों का उत्पादन प्रभावित हुआ है।

water crisis in delhi
Delhi Water Crisis
locationभारत
userअसमीना
calendar23 Jan 2026 01:04 PM
bookmark

दिल्लीवासियों को अगले कुछ दिनों तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़कर 6 पीपीएम हो गया है, जिससे वजीराबाद और चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों का पानी उत्पादन पहले से ही कम हो गया है। साथ ही, हरियाणा के मुनक नहर से दिल्ली को मिलने वाला पानी आधा रह गया है क्योंकि नहर की रिपेयरिंग चल रही है। इसके कारण नॉर्थ, नॉर्थ-वेस्ट, साउथ और साउथ-वेस्ट दिल्ली में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

मुनक नहर से पानी की स्थिति

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, दिल्ली को जितने पानी की जरूरत है उसका लगभग 80% हरियाणा से मुनक नहर के जरिए आता है। मुनक नहर दो ब्रांच में बंटती है पहला करियर लाइन चैनल (CLC) से 440 एमजीडी और दूसरा दिल्ली सब-ब्रांच (DSB) से 227 एमजीडी। कुल मिलाकर दिल्ली को 667 एमजीडी पानी मिलता है लेकिन रिपेयरिंग के कारण अब सिर्फ आधा पानी ही मिल रहा है।

पांच मुख्य वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित हुए

इस स्थिति से पांच मुख्य वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित हुए हैं। हैदरपुर प्लांट-1 से शालीमार बाग, पीतमपुरा, लॉरेंस रोड, मंगोलपुरी और रोहिणी सेक्टर-29 जैसे इलाके प्रभावित होंगे। हैदरपुर प्लांट-2 के कारण रोहिणी सेक्टर-7, 11, 17, 18 और 19, मायापुरी, जनकपुरी, दिल्ली कैंट और वसंत विहार में पानी की कमी रहेगी। द्वारका प्लांट से द्वारका के सभी सेक्टर, मधुविहार और एयरपोर्ट क्षेत्र प्रभावित होंगे। बवाना प्लांट से सुल्तानपुर डबास, कुतुबगढ़ और बवाना एरिया में कमी होगी। वजीराबाद प्लांट की कमी मजनूं का टीला, आईटीओ, राजघाट, सुभाष पार्क और पंजाबी बाग जैसे इलाकों में नजर आएगी।

अधिक पानी छोड़ने की अपील

अमोनिया के बढ़ते स्तर के कारण दिल्ली सरकार ने हरियाणा को पत्र लिखा है और हथिनी कुंड बैराज से यमुना में अधिक पानी छोड़ने की अपील की है। इसके साथ ही ईस्टर्न और वेस्टर्न कैनाल का पानी यमुना में डायवर्ट करने की भी मांग की गई है। इससे यमुना में पानी की मात्रा बढ़कर अमोनिया का स्तर कम हो सकेगा और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों का उत्पादन धीरे-धीरे सामान्य होगा।

दिल्लीवालों के लिए जरूरी सूचना

दिल्लीवासियों के लिए जरूरी है कि वे पानी की बचत करें। बड़े पैमाने पर पानी भरने के बजाय केवल जरूरी कामों में ही इस्तेमाल करें। बोतल और स्टोर का इंतजाम पहले से कर लें और सरकारी सूचना और अपडेट्स पर नजर रखें। इस समय दिल्लीवासियों को संयम और सतर्कता की आवश्यकता है। मुनक नहर की रिपेयरिंग और यमुना में अमोनिया के बढ़ते स्तर के कारण यह संकट पैदा हुआ है। प्रशासन हर संभव उपाय कर रहा है लेकिन नागरिकों का सहयोग ही इस चुनौती का समाधान कर सकता है।

संबंधित खबरें