Delhi News : बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन एक बार फिर राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। मंगलवार (07 मई) को भारतीय जनता पार्टी में वे शामिल हुए। उन्होंने नई दिल्ली में पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की है। बीजेपी में शामिल होने के बाद एक्टर शेखर सुमन की ओर से एक प्रेस कॉन्प्रेंस भी की गई। जिसमें उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा, क्योंकि जीवन में कई चीजें जाने-अनजाने में होती हैं। मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे यहां आने का आदेश दिया।’ Delhi News
#WATCH | Actor Shekhar Suman joins BJP at the party headquarters in Delhi pic.twitter.com/Y1izO3Fp6X
— ANI (@ANI) May 7, 2024
ये मेरी दूसरी पारी है – शेखर सुमन
प्रेस कॉन्फेंस के दौरान शेखर सुमन की राजनीति में यह दूसरी पारी होगी। इससे पहले उन्होंने 2012 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 2009 का लोकसभा चुनाव भी कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से लड़ा था, लेकिन उन्हें बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा से हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें शेखर सुमन को हाल ही में संजय लीला भंसाली निर्देशित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा जा रहा है। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। जिसे लोगों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है।
दिल्ली मेट्रो में 16 साल के लड़के के साथ हुई गंदी हरकत, ‘डर से कांपता रहा’
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।