Tuesday, 14 January 2025

फिर आग की घटना से दहली दिल्ली, कृष्णा नगर की बिल्डिंग में लगी आग, 3 की मौत

Delhi News : शनिवार देर रात पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार के बाद दिल्ली के कृष्ण नगर के एक घर…

फिर आग की घटना से दहली दिल्ली, कृष्णा नगर की बिल्डिंग में लगी आग, 3 की मौत

Delhi News : शनिवार देर रात पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार के बाद दिल्ली के कृष्ण नगर के एक घर में भी अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। जिसमें झुलसने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के कृष्ण नगर में चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 बाइकों में यह आग लगी थी। जिससे ये आग पहली मंजिल तक फैल गई। कुछ ही देर में ऊपरी मंजिल तक धुआं भर गया।

हादसे में तीन की मौत

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आग की ये घटना देर रात कृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक नंबर गली में छाछी बिल्डिंग में हुई है। इसमें झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि जब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों का ऊपरी मंजिल से रेस्क्यू किया गया, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।

चाइल्ड केयर यूनिट में भी लगी थी आग

आपको बता दें इससे पहले शनिवार देर रात पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार के एक चाइल्ड केयर यूनिट में शनिवार देर रात भीषण आग लगी थी, जिसमें 12 बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया था, उनमें से सात बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इनमें पांच बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं और एक बच्चा वेंटीलेटर पर रखा हुआ है। आग की ये घटना शनिवार रात करीब 11.32 बजे विवेक विहार के आईटीआई के पास स्थित बेबी केयर सेंटर में हुई थी। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियों को भेजा गया था।

Delhi News

पूर्वी दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 नवजातों की मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post