दिल्ली में कारपूलिंग को मिलेगा बढ़ावा, पर्यावरण मंत्री का ऐलान

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। दिल्ली में जल्द ही राइड-शेयरिंग सुविधा दोबारा शुरू की जाएगी और इसके साथ ही कारपूलिंग के लिए नया फ्रेमवर्क भी लागू किया जाएगा।

Environment Minister Manjinder Singh Sirsa
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar31 Dec 2025 07:05 PM
bookmark

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार (31 दिसंबर) को दिल्ली सचिवालय में ओला, उबर, रैपिडो समेत अन्य राइड एग्रीगेटर्स के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राजधानी में राइड-शेयरिंग को फिर से शुरू करना और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ठोस रणनीति बनाना था।

कारपूलिंग फ्रेमवर्क पर होगा काम

दिल्ली सरकार के अनुसार, बैठक में यह तय किया गया कि एग्रीगेटर कंपनियां मिलकर कारपूलिंग फ्रेमवर्क पर काम शुरू करेंगी। इससे सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या घटेगी और ट्रैफिक व प्रदूषण—दोनों पर नियंत्रण संभव होगा।

इन बिंदुओं पर रहेगा खास फोकस

सरकार ने साफ किया है कि आने वाले समय में निम्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जो कि लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करना, बस और शटल फ्लीट का विस्तार, ग्रीन और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा, भीड़भाड़ वाले इलाकों और ट्रैफिक हॉटस्पॉट्स की मैपिंग है।

मंत्री का बयान

बता दें कि बैठक के बाद मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि जितनी जल्दी हम बड़े पैमाने पर राइड-शेयरिंग और कारपूलिंग शुरू करेंगे, हमारी सड़कों पर उतनी ही कम गाड़ियां नजर आएंगी।

दिल्लीवासियों से अपील

पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे राइड-शेयरिंग और कारपूलिंग जैसे विकल्पों को अपनाएं, ताकि सभी मिलकर राजधानी में प्रदूषण के स्तर को कम कर सकें। सरकार का मानना है कि यह पहल न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि ट्रैफिक जाम और ईंधन की खपत को भी कम करने में मदद करेगी।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली के द्वारका में बहू ने ससुर को पीट-पीटकर मारा

दिल्ली के द्वारका जिले के बिंदापुर इलाके में भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त 62 वर्षीय अधिकारी नरेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में आरोप है कि संपत्ति विवाद के चलते उनकी बहू ने उनके साथ मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई।

The daughter-in-law murdered her father-in-law.
बहू ने की ससुर की हत्या (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar31 Dec 2025 06:13 PM
bookmark

बता दें कि दिल्ली पुलिस के अनुसार, 27 दिसंबर की सुबह करीब 10:46 बजे बिंदापुर के मनसा राम पार्क इलाके से पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। कॉलर ने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति छत पर बेहोशी की हालत में पड़े हैं। सूचना मिलते ही बिंदापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां छत पर नरेश कुमार बेसुध अवस्था में मिले। पुलिस ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की शुरुआती जानकारी मृतक की बहू गीता ने ही पुलिस को दी थी। उसने बताया कि उसके ससुर के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद वह छत पर बेहोश पड़े मिले।

जांच में संपत्ति विवाद की पुष्टि

बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को घटनास्थल पर बुलाया। जांच के दौरान सामने आया कि नरेश कुमार और उनकी बहू गीता के बीच लंबे समय से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।पुलिस के मुताबिक, नरेश कुमार की पत्नी का अगस्त महीने में निधन हो गया था। वहीं आरोपी महिला का पति हैदराबाद में नौकरी करता है, जिसके चलते वह अधिकतर घर में अकेली रहती थी। बताया जा रहा है कि आए दिन होने वाले पारिवारिक विवाद के कारण यह घटना हुई।

बहू गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का केस दर्ज कर आरोपी बहू गीता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, नकली ब्रांडेड प्रोडक्ट रैकेट का भंडाफोड़

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर में नकली ब्रांडेड घरेलू उत्पादों के निर्माण और बिक्री से जुड़े एक बड़े संगठित रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नकली घी, ईनो, ऑल आउट, वीट और टाटा साल्ट जैसे उत्पादों को असली बताकर बाजार में बेच रहे थे।

Delhi Crime Branch takes major action
दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा 4 आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar31 Dec 2025 01:35 PM
bookmark

क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तम नगर इलाके में नकली ब्रांडेड सामान की सप्लाई की जा रही है। इसके आधार पर 29 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:15 बजे जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने कंझावला औद्योगिक क्षेत्र में चल रही एक अवैध घी फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में नकली सामान बरामद हुआ।

भारी मात्रा में नकली सामान जब्त

बता दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 1131 लीटर नकली घी जब्त किया, जिस पर अमूल, पतंजलि और मधुसूदन जैसे नामी ब्रांड्स के लेबल लगे थे। इसके अलावा 8,640 ईनो सैशे, 1,200 ऑल आउट, 1,152 वीट क्रीम और करीब 5,000 किलो टाटा नमक बरामद किया गया। मौके से पैकिंग मशीनें, खाली टिन और फर्जी रैपर भी मिले हैं।

ऐसे चलता था रैकेट

बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन कुमार, रजत सिंघल उर्फ चिंटू, सुरेंद्र गुज्जर और मुजाहिद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार नितिन कुमार इस रैकेट का मास्टरमाइंड था, जो अवैध घी फैक्ट्री संचालित करता था। रजत सिंघल पिछले 20 वर्षों से साप्ताहिक बाजारों में नकली माल बेच रहा था, जबकि सुरेंद्र गुज्जर डिलीवरी नेटवर्क संभालता था। मुजाहिद अपने घर पर नकली ऑल आउट तैयार करता था और कश्मीरी गेट स्थित गोदामों के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था।

कानूनी कार्रवाई

आरोपी सस्ते और मिलावटी कच्चे माल से नकली उत्पाद तैयार कर नामी कंपनियों को आर्थिक नुकसान और आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे। इस मामले में FIR संख्या 373/30.12.2025 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता 2023 और कॉपीराइट एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

संबंधित खबरें