Friday, 10 January 2025

Mahila Samman Yojana : आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, जानें किसे मिलेगा लाभ

Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल यानी 2025 को विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर प्रमुख पार्टियां…

Mahila Samman Yojana : आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, जानें किसे मिलेगा लाभ

Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल यानी 2025 को विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर प्रमुख पार्टियां चुनावी तैयारियों में जोरों-शोरों से जुटी हुई हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनाव से पहले कई बड़े ऐलान किए हैं। ऐसे में सोमवार यानी आज से AAP के सुप्रीमो और राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की दो प्रमुख योजनाओं, ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करने की घोषणा की है। यह घोषणाएं दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले की जा रही हैं और इन्हें पार्टी की ओर से महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।

महिला सम्मान योजना की घोषणा

दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी। जिसके तहत 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे। हालांकि, केजरीवाल ने हाल ही में ऐलान किया कि यदि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता में आती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है जो उनके लिए एक स्थिर आय का स्रोत प्रदान करने की कोशिश करेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस योजना का पंजीकरण सोमवार से शुरू होगा और महिलाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। AAP के कार्यकर्ता उनके घरों पर आकर पंजीकरण पूरा करेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि कई ऐसी बेटियां हैं, जिनकी शिक्षा 12वीं के बाद आर्थिक समस्याओं के कारण रुक जाती है, लेकिन इस योजना के तहत मिलने वाली 2,100 रुपये की राशि से वे अपनी पढ़ाई को जारी रख सकेंगी और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बहुत सरल और सुगम बनाने की योजना बनाई गई है। केजरीवाल ने बताया कि, दिल्ली में सभी पात्र महिला मतदाताओं को यह लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को केवल अपनी वोटर ID दिखानी होगी और AAP के कार्यकर्ता उनके घर जाकर पंजीकरण पूरा करेंगे। इस दौरान, उन्हें एक पंजीकरण कार्ड (केजरीवाल कवच कार्ड) भी दिया जाएगा। इस कार्ड से महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा और उनकी पहचान सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, केजरीवाल ने ‘संजीवनी योजना’ के रजिस्ट्रेशन की भी घोषणा की। यह योजना 60 वर्ष और उससे ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेगी। दिल्ली सरकार ने इस योजना के तहत बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं की मुफ्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना बनाई है। रजिस्ट्रेशन के लिए AAP के कार्यकर्ता इन बुजुर्गों के घरों पर जाएंगे और उनका पंजीकरण करेंगे। यह योजना बुजुर्गों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज, दवाइयां और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराएगी।

मुख्यमंत्री आतिशी का बयान

दिल्ली की उपमुख्यमंत्री आतिशी ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए कहा, “मुझे विश्वास है कि ‘महिला सम्मान योजना’ का लाभ लगभग 35 से 40 लाख महिलाओं को मिलेगा। इसी तरह, मुझे उम्मीद है कि ‘संजीवनी योजना’ का फायदा लगभग 10 से 15 लाख वरिष्ठ नागरिकों को होगा। यह दिल्ली सरकार का एक बड़ा कदम है, और मैं सभी से इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील करती हूं।” Delhi News

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एनकाउंटर, तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post