Tuesday, 26 November 2024

दिल्ली हाट में लगा ‘मेरा हैंडलूम मेरा गौरव एक्सपो’, बुनकरों के उत्पाद का सजा बाजार

Delhi News : भारत के सभी हिस्सों से पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने तथा एक छतरी के…

दिल्ली हाट में लगा ‘मेरा हैंडलूम मेरा गौरव एक्सपो’, बुनकरों के उत्पाद का सजा बाजार

Delhi News : भारत के सभी हिस्सों से पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने तथा एक छतरी के नीचे पूरे भारत से विशेष हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली हाट में ‘मेरा हैंडलूम मेरा गौरव एक्सपो 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में देश भर के हथकरघा और हस्तशिल्प से जुड़े उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।

7 अगस्त को है राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

आपको बता दें कि भारत सरकार 7 अगस्त 2024 को दसवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मना रही है।  इस अवसर पर विकास आयुक्त हथकरघा  (वस्त्र मंत्रालय) भारत सरकार द्वारा एक प्रदर्शनी विरासत, ‘माय हैंडलूम माय प्राइड एक्सपो 2024’ का आयोजन दिल्ली हाट में किया जा रहा है। यह एक्सपो 15 अगस्त तक चलेगा। इस प्रदर्शनी के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों के 42 हथकरघा पुरस्कार विजेता बुनकरों और 118 हस्तशिल्प कलाकारों को ग्राहकों से सीधा जोड़ा जाएगा।

रश्मि और सूती साड़ियां, शॉल, गलीचे, दरी व साज सामान

राजधानी दिल्ली के INA मार्केट के पास स्थित दिल्ली हाट में लगाई गई इस प्रदर्शनी में रेशमी और सूती साड़ियां सलवार सूट पोशाक सामग्री दुपट्टे स्टॉल यूनिसोल मफलर बिस्तर लेनिन चटाई गलीचे दरी सा सामान के अलावा कढ़ाई पैच ब्लॉक प्रिंटिंग कालीन वह पेंटिंग आदि प्रदर्शित की गई है देश के कोने-कोने से बुनकरों और कलाकारों ने अपने हस्त निर्मित उत्पादों को यहां प्रदर्शित किया है। Delhi News

दिल्ली में जुटे रबर उद्योग के दिग्गज, रबर इंडस्ट्रीज के विकास का बनाया प्लान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post