Delhi News : भारतीय राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि आज तमाम नेता अनाप शनाप बयान बाजी करके अपने को हाईलाइट करना चाहते हैं। इसके लिए वे इतना गिर जाते हैं कि किसी को जाति-धर्म से लेकर मां-बाप तक के ऊपर गंदगी उछालने से बाज नहीं आते हैं। उन्हें लगता है कि इस तरह की बयानबाजी के बल पर वे लोगों में लोकप्रिय हो जाएंगे और उसका फायदा उन्हें चुनावों में मिलेगा। अभी हाल में ही बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने भी ऐसे ही दो बयान दे डाले। उनके प्रियंका गांधी पर दिये बयान पर जहां कांग्रेस उबल पड़ी और उन्हें माफी तक मांगना पड़ा वहीं उनके दूसरे बयान पर दिल्ली की सीएम आतिशी रो पड़ीं।
जब रो पड़ी सीएम आतिशी
आतिशी ने रोते हुए बताया कि मेरे पिताजी 80 साल के हो गए हैं, उन्होंने हजारों बच्चों को पढ़ाया है। वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल तक नहीं पाते। रमेश बिधूड़ी अपने काम पर वोट मांगें, मेरे पिता को गाली देकर वोट नहीं मांगें। उन्होंने मेरे पिताजी को गालियां दीं, वाकई देश की राजनीति घटिया स्तर पर पहुंच चुकी है। जहां तक काम करने का मामला है तो बिधूड़ी बताएं कि 10 साल में लोगों के लिए उन्होंने क्या किया? बिधूड़ी ने अपने बयान में कहा था कि आतिशी मालेर्ना से सिंह हो गई, क्या उन्होंने अपना बाप बदल लिया। इस स्तर की बयानबाजी क्या किसी को चुनाव में वोट दिला सकती है या किसी नेता की इस तरह की बयानबाजी से लोकप्रियता बढ़ सकती है। यह वाकई भारतीय राजनीति का पतन नहीं तो और क्या है।
बीजेपी-पीएम मोदी पर उठाए सवाल
आप सांसद संजय सिंह ने रमेश बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणी पर बीजेपी और पीएम मोदी पर सवाल उठाये। संजय सिंह ने कहा, मोदी जी आप क्या यही सिखाते हैं अपने नेताओं को, आतिशी जी के पिता 80 साल के बुजुर्ग हैं। उनके मां बाप को गाली देना आप लोगों को शोभा देता है। मोदी जी पहले तो आप लोगों ने ही उस व्यक्ति को टिकट दिया जिसने संसद में गाली दी, फिर एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के पिता को गाली दी है। बीजेपी को लगता है कि ये महिलाओं को अच्छी अच्छी गाली देते हैं इसलिए यही उनके बेहतर उम्मीदवार हो सकते है। ये बीजेपी की सोच है, ये मोदी जी की सोच है। ये साबित हो चुका है कि बीजेपी का सीएम चेहरा ऐसी बयानबाजी करने वाला रमेश बिधूड़ी है। इस तरह की महिलाओं के प्रति आप और आपकी पार्टी की सोच है जो सबके सामने जाहिर हो चुकी है। Delhi News
दिल्ली की जनता को तय करना होगा कि कौन चाहिए
संजय सिंह ने कहा कि अब दिल्ली की जनता को तय करना है कि महिलाओं को 2100 रुपये देने वाले अरविंद केजरीवाल चाहिए या महिलाओं को गाली देने वाला रमेश बिधूड़ी चाहिए। रमेश बिधूड़ी को बीजेपी सीएम पद का चेहरा बनाने जा रही है। बीजेपी की नजर में महिलाओं को गाली देकर कल से उसकी ख्याति बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अब जनता ही तय करे कि रमेश बिधूड़ी चाहिए या अरविंद केजरीवाल, ये दिल्ली की जनता को तय करना है। रमेश बिधूड़ी की अभद्र टिप्पणी पर मोदी सहित एक भी भाजपा नेता ने इस टिप्पणी पर न एतराज किया और ना ही इसे गलत बताया। Delhi News
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, लाखों नागरिकों को मिलेगा फायदा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।