मौसम ने बदली करवट: दिल्ली से नोएडा तक बारिश और ओले

दिल्ली-NCR में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में रुक-रुककर तेज बारिश हुई। शाम होते-होते नोएडा समेत कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली, जिससे ठंड में इज़ाफा हो गया और जनजीवन प्रभावित हुआ।

Rain and hailstones in Delhi and Noida
दिल्ली-NCR में खराब रहेगा मौसम (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar27 Jan 2026 07:46 PM
bookmark

Delhi NCR News : शाम करीब पांच बजे नोएडा, कालिंदी कुंज, बदरपुर और शाहीन बाग क्षेत्रों में तेज ओले गिरे। ओलावृष्टि के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई और यातायात प्रभावित रहा। ओले गिरने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, नोएडा का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

किसानों की बढ़ी चिंता

ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण इलाकों में खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि यदि एक-दो दिन और ओलावृष्टि हुई तो सरसों और सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हो सकता है। नारनौल सहित कई इलाकों से भी फसल क्षति की खबरें सामने आई हैं।

दो दिन तक मौसम रहेगा खराब

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट और कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, अगले दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। कई स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है।

IMD के महानिदेशक ने बताया

IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। तेज हवाओं के कारण ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा। उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को घर में रहने, गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचाव करने की आवश्यकता है। वहीं वाहन चालकों से बारिश के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की गई है। Delhi NCR News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली को मिलेगा मेगा डॉग शेल्टर, 500 कुत्तों के रखने का होगा इंतजाम

अधिकारियों के मुताबिक, इस लोकेशन पर पहले लगभग 30 आक्रामक कुत्तों की क्षमता वाला एक छोटा केंद्र बनाया गया था। अब NDMC ने प्रक्रिया शुरू कर दी है कि एक एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाए, जो बड़े स्तर पर शेल्टर को बेहतर बुनियादी सुविधाओं के साथ तैयार करे।

आवारा कुत्ते
आवारा कुत्ते
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar27 Jan 2026 03:20 PM
bookmark

Delhi News : दिल्ली के मोतीबाग इलाके में आवारा कुत्तों के प्रबंधन को लेकर नई पहल सामने आई है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने पुराने पशु अस्पताल परिसर के एक हिस्से को अपग्रेड कर फुल-स्केल डॉग शेल्टर विकसित करने का फैसला किया है। योजना के तहत अस्पताल की इमारत के पिछले हिस्से का नवीनीकरण करके ऐसी जगह तैयार की जाएगी, जहां एक साथ 500 से अधिक कुत्तों के रहने की व्यवस्था हो सके। अधिकारियों के मुताबिक, इस लोकेशन पर पहले लगभग 30 आक्रामक कुत्तों की क्षमता वाला एक छोटा केंद्र बनाया गया था। अब NDMC ने प्रक्रिया शुरू कर दी है कि एक एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाए, जो बड़े स्तर पर शेल्टर को बेहतर बुनियादी सुविधाओं के साथ तैयार करे।

क्या-क्या बनेगा शेल्टर में?

NDMC के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में पुराने परिसर को नई पहचान देने की तैयारी है इमारत के बाहरी हिस्से का विकास, अंदरूनी मरम्मत और आंगन का सौंदर्यीकरण एक साथ किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अनुमानित खर्च करीब 50 लाख रुपये बताया जा रहा है और लक्ष्य है कि तीन महीने के भीतर यह काम पूरा कर लिया जाए। सबसे अहम बात यह कि शेल्टर की पूरी रूपरेखा सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयार की जा रही है। योजना के तहत शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालय परिसरों और अन्य स्थानों से लाए गए गैर-आक्रामक आवारा कुत्तों के लिए खुला लेकिन पूरी तरह घेराबंदी वाला सुरक्षित स्पेस बनाया जाएगा। वहीं, करीब 300 पागल/आक्रामक कुत्तों को अलग रखने के लिए केनेल (पिंजरे/बाड़े) की व्यवस्था होगी। शेल्टर में डेडिकेटेड फीडिंग एरिया तय रहेगा और इलाज-उपचार को मजबूत करने के लिए ऑपरेशन थिएटर भी बनाया जाएगा ताकि देखभाल सिर्फ ठहराने तक सीमित न रहे, बल्कि प्रबंधन और उपचार दोनों स्तर पर हो सके।

शहर में फीडिंग पॉइंट्स भी तय

इसी नीति के तहत NDMC ने अपने 14 सर्किलों में कुल 100 फीडिंग पॉइंट चिन्हित किए हैं। इनमें प्रमुख बाजार, पार्क, धार्मिक स्थल और आवासीय कॉलोनियां भी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन स्थानों को RWA, मार्केट एसोसिएशन और स्थानीय निवासियों से चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया गया है। आवारा कुत्तों से जुड़ी शिकायतों के निपटारे के लिए NDMC ने संस्थानों, अस्पतालों और कार्यालय परिसरों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने की भी बात कही है, ताकि शिकायतों का एक तय चैनल बन सके और जवाबदेही स्पष्ट रहे।

MCD की योजना क्यों अटकी?

दूसरी तरफ, द्वारका सेक्टर-23 में आक्रामक कुत्तों के लिए बड़े शेल्टर की MCD योजना अभी रफ्तार नहीं पकड़ पाई है। अधिकारियों के मुताबिक 1,500 कुत्तों की क्षमता वाले शेल्टर के लिए करीब 3.8 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया गया था, लेकिन इसे अब तक कमिश्नर की मंजूरी नहीं मिली है। मंजूरी के बाद ही प्रस्ताव को सदन के सामने रखा जा सकेगा।

माइक्रोचिपिंग और नसबंदी पर 20 करोड़ का प्रस्ताव

MCD ने आवारा कुत्तों के रिकॉर्ड और नियंत्रण को व्यवस्थित करने के लिए बजट में 20 करोड़ रुपये का प्रावधान तो कर दिया है, लेकिन माइक्रोचिपिंग और बड़े पैमाने पर नसबंदी की यह योजना अभी भी अंतिम मंजूरी की चौखट पर अटकी हुई है। प्रस्ताव के मुताबिक हर कुत्ते की गर्दन के पीछे चावल के दाने जितनी छोटी माइक्रोचिप लगाई जाएगी, ताकि उसकी पहचान और ट्रैकिंग एक क्लिक पर संभव हो सके। इस माइक्रोचिप में कुत्ते की अनुमानित उम्र, रंग, रहने का इलाका/वार्ड, टीकाकरण का समय और देखरेख की जिम्मेदारी संभालने वाली NGO का नाम जैसी जरूरी जानकारियां दर्ज होंगी। पूरा डेटा एक डिजिटल पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिसे MCD के अधिकारी एक्सेस कर सकेंगे। Delhi News


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

आज शाम दिल्ली में पसरेगा सन्नाटा! पूरी तरह बंद रहेंगे ये मार्ग

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बीटिंग रिट्रीट समारोह के फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। विजय चौक और आसपास के कई मार्गों पर आज शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक यातायात प्रतिबंध रहेगा।

Delhi Traffic Advisory
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी
locationभारत
userअसमीना
calendar27 Jan 2026 12:19 PM
bookmark

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बीटिंग रिट्रीट समारोह के फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए मंगलवार को विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह रिहर्सल आज शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। समारोह की सुचारू रूप से व्यवस्था और अधिकारियों तथा प्रतिभागियों की आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए कई मार्गों पर आम यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

आम वाहनों के लिए विजय चौक पूरी तरह बंद

विशेष रूप से विजय चौक आम वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा, विजय चौक की ओर जाने वाली कई कनेक्टिंग सड़कों पर भी वाहन नहीं जा सकेंगे। इनमें प्रमुख मार्ग कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाली रायसीना रोड, दारा शिकोह रोड गोलचक्कर से आगे का रास्ता, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर, सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाला रास्ता शामिल हैं। साथ ही, विजय चौक और रफी मार्ग-कर्तव्य पथ चौराहे के बीच का कर्तव्य पथ भी रिहर्सल के दौरान बंद रहेगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और इन प्रभावित मार्गों का उपयोग रिहर्सल के समय न करें।

वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग

ट्रैफिक पुलिस ने सुझाव दिया है कि वाहन चालक रिहर्सल के दौरान इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। प्रमुख वैकल्पिक मार्गों में शामिल हैं: रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड। इससे आपकी यात्रा में आसानी होगी और ट्रैफिक जाम से बचा जा सकेगा।

बीटिंग रिट्रीट समारोह और रिहर्सल का महत्व

बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन होता है। इसका फुल ड्रेस रिहर्सल 27 जनवरी को होगा जबकि मुख्य समारोह 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह समारोह देश की सैन्य शक्ति और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है।

77वें गणतंत्र दिवस का उत्साह

26 जनवरी को पूरे देश में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में यूरोपीय संघ के प्रमुख अधिकारी भी शामिल हुए। समारोह का नेतृत्व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान परेड में ‘विविधता में एकता’ के थीम पर सौ सांस्कृतिक कलाकारों ने देश की एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रदर्शन किया।

संबंधित खबरें