Monday, 13 January 2025

फरवरी की इस तारीख को पेश होगा दिल्ली का बजट, जनता को मिल सकती है बड़ी सौगात

Delhi Budget 2024 : दिल्ली विधानसभा में अगले महीने की 15 से 20 फरवरी तक बजट सत्र का आयोजन किया…

फरवरी की इस तारीख को पेश होगा दिल्ली का बजट, जनता को मिल सकती है बड़ी सौगात

Delhi Budget 2024 : दिल्ली विधानसभा में अगले महीने की 15 से 20 फरवरी तक बजट सत्र का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 16 फरवरी के दिन दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश करेंगी। दिल्ली सरकार ने बजट सत्र से जुड़ी फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भिजवा दी है। जारी होने वाले इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य कई प्रमुख मुद्दों पर खास फोकस किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Delhi Budget 2024 News in Hindi

दिल्ली वित्त मंत्री आतिशी करेंगी बजट पेश

आपको बता दें आगामी वित्तीय वर्ष का बजट वित्त मंत्री आतिशी पेश करेंगी। दिल्ली सरकार का यह 10वां बजट होगा। इससे पहले साल 2023-24 का बजट ‘साफ-सुंदर और आधुनिक’ दिल्ली थीम पर आधारित था। जिसे तत्कालीन वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया था। साल 2023-24 का बजट कुल 78,800 करोड़ रुपये का था। जबकि साल 2015 में दिल्ली का बजट महज 30,940 करोड़ रुपये का ही था।

बजट से जनता को मिलेगी बड़ी सौगात

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सभी मंत्रियों को बजट की तैयारियां तेज करते हुए अपनी प्राथमिकताएं तय करने का निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि जारी होने वाला बजट दिल्ली की जनता के लिए बड़ी सौगात लेकर आएगा।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post