ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी की तैयारी

बीते दो से तीन सप्ताह से ईरान के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी हैं, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बढ़ती अस्थिरता ने विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

eran
ईरान में एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar15 Jan 2026 07:11 PM
bookmark

New Delhi News : ईरान में लगातार बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्रालय शुक्रवार से एक विशेष वतन वापसी अभियान शुरू कर सकता है, जिसके तहत उन भारतीयों को भारत लाया जाएगा जो वर्तमान हालात के कारण वापस लौटना चाहते हैं।

हिंसा और विरोध प्रदर्शनों से हालात गंभीर

बीते दो से तीन सप्ताह से ईरान के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी हैं, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बढ़ती अस्थिरता ने विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। खासकर ईरान में रह रहे भारतीय छात्र, तीर्थयात्री, व्यापारी और पर्यटक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों की प्राथमिकता के आधार पर वापसी की योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। विदेश मंत्रालय उन भारतीयों की जानकारी जुटा रहा है जो स्वदेश लौटने की इच्छा रखते हैं।

संचार बाधाओं के बावजूद दूतावास सक्रिय

ईरान में इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं और फोन नेटवर्क भी सीमित रूप से कार्य कर रहे हैं। ऐसे में तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी स्वयं अलग-अलग इलाकों में जाकर भारतीय नागरिकों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।

इससे पहले भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों को उपलब्ध किसी भी साधन, यहां तक कि वाणिज्यिक उड़ानों के माध्यम से भी, ईरान छोड़ने की सलाह दी थी।

भारतीय नागरिकों के लिए दूतावास की अहम सलाह

दूतावास ने ईरान में मौजूद भारतीयों से अपील की है कि वे हर समय सतर्क रहें और भीड़भाड़ व अशांत क्षेत्रों से दूर रहें। भारतीय दूतावास के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखें। पासपोर्ट और अन्य आवश्यक यात्रा दस्तावेज अपने पास रखें। स्थानीय समाचारों और आधिकारिक सूचनाओं पर नजर रखें।

आपातकालीन सहायता और पंजीकरण व्यवस्था

आपात स्थिति में सहायता के लिए भारतीय दूतावास ने विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

* +989128109115

* +989128109109

* +989128109102

* +989932179359

इसके अतिरिक्त, नागरिक ईमेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।

जिन भारतीय नागरिकों ने अभी तक दूतावास में अपना पंजीकरण नहीं कराया है, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे विदेश मंत्रालय के पंजीकरण पोर्टल पर अपना विवरण दर्ज करें। यदि ईरान में इंटरनेट की समस्या के कारण ऐसा संभव न हो, तो भारत में मौजूद उनके परिजन यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली में टूटी ठंड की हद, सीजन की सबसे सर्द सुबह ने बढ़ाई कंपकंपी

देश की राजधानी दिल्ली इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है। गुरुवार, 15 जनवरी की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द सुबह के रूप में दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है, जिससे लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

_Delhi has reached
दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar15 Jan 2026 12:02 PM
bookmark

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पालम इलाके में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। वहीं आयानगर में 2.7 डिग्री और सफदरजंग में 2.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री, रिज क्षेत्र में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो सफदरजंग में 20 डिग्री सेल्सियस, पालम में 16 डिग्री, लोधी रोड में 19.3 डिग्री, रिज में 18.2 डिग्री और आयानगर में 19.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी

ठंड के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। पूरे एनसीआर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रेड जोन में बना हुआ है। ग्रेटर नोएडा लगातार देश के सबसे प्रदूषित इलाकों में शामिल हो रहा है। नोएडा के सभी सक्रिय मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। सेक्टर-1 में AQI 359, सेक्टर-125 में 352, सेक्टर-116 में 347 और सेक्टर-62 में 342 रिकॉर्ड किया गया है।

दिल्ली की हवा भी बेहद जहरीली

राजधानी दिल्ली की स्थिति भी बेहद चिंताजनक बनी हुई है। कई इलाकों में AQI 350 के पार पहुंच गया है। चांदनी चौक में AQI 384, पंजाबी बाग में 386, ओखला फेज-2 में 383, पुसा में 399 और नेहरू नगर में 397 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं आनंद विहार में AQI 345 और अलीपुर में 332 रिकॉर्ड किया गया। कुछ इलाकों जैसे मथुरा रोड पर AQI 259 रहा, जो अभी भी खराब श्रेणी में है।

ठंड और प्रदूषण के इस दोहरे प्रकोप ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। विशेषज्ञों ने लोगों को ठंड से बचाव के साथ-साथ बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करने और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

मेट्रो से उतरते ही मिलेगी सस्ती राइड, DMRC ला रहा स्पेशल टैक्सी सेवा

अधिकारियों के अनुसार, स्टेशनों का चयन विशेष सर्वे के आधार पर होगा, ताकि उन रूट्स और इलाकों को प्राथमिकता दी जा सके जहां रोजाना यात्रियों की आवाजाही सबसे ज्यादा रहती है। इन चयनित स्टेशनों पर यात्रियों को जरूरत और बजट के हिसाब से तीन विकल्प मिलेंगे।

10 व्यस्त स्टेशनों पर शुरू होगी Bharat Taxi सेवा
10 व्यस्त स्टेशनों पर शुरू होगी Bharat Taxi सेवा
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 10:49 AM
bookmark

Delhi News : दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वालों के लिए अब स्टेशन के बाहर की भागदौड़ कम होने वाली है। मेट्रो से उतरते ही ऑटो वालों से मोलभाव या महंगी कैब की मजबूरी इन दोनों झंझटों को खत्म करने के लिए DMRC ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली मेट्रो ने सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड (STCL) के साथ MoU साइन कर स्टेशनों पर Bharat Taxiप्लेटफॉर्म शुरू करने की तैयारी की है, जहां यात्रियों को बाइक, ऑटो और कैब जैसी सेवाएं तुलनात्मक रूप से कम किराए पर मिल सकेंगी। DMRC का फोकस लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को सुरक्षित, व्यवस्थित और भरोसेमंद बनाना है, ताकि यात्रियों को अनधिकृत वाहनों के भरोसे न रहना पड़े।

10 प्रमुख स्टेशनों पर शुरू होगी सुविधा

योजना के शुरुआती चरण में DMRC दिल्ली-एनसीआर के 10 सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशनों को इस सुविधा से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार, स्टेशनों का चयन विशेष सर्वे के आधार पर होगा, ताकि उन रूट्स और इलाकों को प्राथमिकता दी जा सके जहां रोजाना यात्रियों की आवाजाही सबसे ज्यादा रहती है। इन चयनित स्टेशनों पर यात्रियों को जरूरत और बजट के हिसाब से तीन विकल्प मिलेंगे

  1. बाइक टैक्सी: कम समय में पहुंचने के लिए
  2. ऑटो रिक्शा: बजट में सफर के लिए
  3. कैब: आरामदायक यात्रा के लिए

बॉटेनिकल गार्डन और मिलेनियम सिटी सेंटर बने टेस्टिंग हब

पूरी व्यवस्था को व्यापक स्तर पर लागू करने से पहले DMRC इसे पायलट प्रोजेक्ट के जरिए जमीन पर परख रहा है। शुरुआती तौर पर 31 जनवरी तक दो प्रमुख स्टेशनों मिलेनियम सिटी सेंटर (गुरुग्राम) और बॉटेनिकल गार्डन (नोएडा) पर विशेष बाइक टैक्सी सेवा शुरू की गई है। DMRC के मुताबिक, इस ट्रायल के नतीजे सकारात्मक रहे तो योजना को बिना देर किए शेष 8 स्टेशनों तक भी विस्तार देने की तैयारी है।

पर्यावरण और सुरक्षा भी प्राथमिकता

DMRC के मुताबिक, यह पहल सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे दो अहम लक्ष्य तय किए गए हैं। पहला, पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देकर शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण की दिशा में योगदान देना। दूसरा, मेट्रो गेट से यात्रियों के घर या गंतव्य तक सुरक्षित और भरोसेमंद कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना, ताकि उन्हें अनधिकृत या असुरक्षित साधनों पर निर्भर न रहना पड़े।

यात्रियों को क्या फायदा मिलेगा?

इस करार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि STCL कोई निजी कंपनी नहीं, बल्कि एक सहकारी संस्था है। यही वजह है कि किराए को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह सेवा Ola-Uber जैसे निजी एग्रीगेटर्स की तुलना में कम, पारदर्शी और ज्यादा स्थिर रहेगी। DMRC का कहना है कि यात्रियों को यहां बेहतर विकल्प मिलेंगे और किराए में उतार-चढ़ाव की परेशानी भी कम होगी, जिससे आम यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा। Delhi News

संबंधित खबरें