Monday, 13 January 2025

ED के चौथे समन पर भी केजरीवाल नहीं हुए पेश, भेजा गया 5वां समन

Delhi News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दिल्ली…

ED के चौथे समन पर भी केजरीवाल नहीं हुए पेश, भेजा गया 5वां समन

Delhi News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीएम केजरीवाल को आज (18 जनवरी) को ED के दफ्तर बुलाया गया है। जिसपर केजरीवाल ED ऑफिस नहीं पहुंचे। वहीं अब ED ने सीएम केजरीवाल को 5वां समन भेज दिया है और उन्हें 19 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इससे पहले भी दिल्ली सीएम केजरीवाल को 3 बार समन भेजा गया था। लेकिन इन तीनों ही समन में न जाते हुए सीएम ने एक चिठ्ठी के जरिए जवाब देकर इन्हें गैर कानूनी बताया था। वहीं चौथे समन पर सीएम केजरीवाल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। Delhi News

ED ऑफिस जाने की नहीं है कोई जानकारी

फिलहाल दिल्ली सीएम के आज भी ED के ऑफिस जाने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल दिल्ली में शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस कार्यक्रम के ठीक बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल, भगवंत मान के साथ गोवा के लिए रवाना हो सकते हैं।

Delhi सीएम फिर भेज सकते हैं ED को जवाब

बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार ( 17 जनवरी) को कहा कि कानून के मुताबिक जो ठीक होगा, वह करेंगे। इसके पहले भी तीन समन पर केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए हैं। जिसके बाद ED ने पिछले हफ्ते चौथी बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। उम्मीद लगाई जा रही है कि चौथी बार भी वह समन को नजरअंदाज कर अपना लिखित जवाब ईडी को भेजे सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट भी जा सकती है आप 

दिल्ली सीएम केजरीवाल को ED के बार-बार समन भेजने से आम आदमी पार्टी काफी नराज है। इसको देखते हुए आप पार्टी कानूनी तौर पर दिल्ली सीएम केजरीवाल के बचाव के लिए सुप्रीम कोर्ट भी जा सकती है। बताया जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर भी जा रहे हैं, जहां वह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post