Sunday, 22 December 2024

CBSE ने बदली बोर्ड परीक्षाओं की डेट, इन परीक्षाओं में हुआ बदलाव

केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं की तारीखों में बदलाव किए हैं

CBSE ने बदली बोर्ड परीक्षाओं की डेट, इन परीक्षाओं में हुआ बदलाव

CBSE Board Exam 2024 Revised Date Sheet जल्द देशभर में 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षा का आयोजन होने वाला है। वहीं इसको लेकर सीबीएसई (CBSE) ने एक अहम जानकारी जारी की है। जिसके अनुसार केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं की तारीखों में बदलाव किए हैं। बोर्ड की तरफ से बदले गए टाइम टेबल को उनकी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड किया गया है।

इन परीक्षाओं की बदली गई तारीखें

अपडेट की गई तारीखों (CBSE Board Exam 2024 New Date Sheet) में कक्षा 10वीं की रिटेल पेपर जो पहले 16 फरवरी को होने वाली थी, उसे बदल कर अब 28 फरवरी 2024 कर दिया गया है। वहीं कक्षा 12वीं की फैशन स्टडीज की परीक्षा की तारीख को 11 मार्च से बदल कर अब 21 मार्च कर दिया गया है। तारीखों में बदलाव के बाद अब कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च 2024 तक चलेगी।

CBSE Board Exam 2024 Revised Date Sheet

BPSC TRE के पहले चरण के सफल शिक्षकों पर विभाग की बड़ी कार्रवाई, लटकी बर्खास्तगी की तलवार

वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा की शुरूआत भी 15 फरवरी से होगी और इसकी आखिरी परीक्षा 2 अप्रैल 2024 को आयोजित होगा। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा को एक ही समय में आयोजित किया जा रहा है। इसके अनुसार परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगी ।

कैसे करें रिवाइज्ड टाइम टेबल डाउनलोड ?

Step 1 – सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

Step 2 – इसके बाद रिवाइज्ड डेट शीट लिंक पर क्लिक करें।

Step 3 – अब पीडीएफ (PDF) फाइल को डाउनलोड करें और एक प्रिंट अपने पास रख लें।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post